चंडीगढ़ (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण अब राजनेताओं में भी होने लगा है। पता चला है कि पंजाब के पंचायत मंत्री तृप्त राजेन्द्र बाजवा की कोरोना रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पंचायत विभाग के सचिव आई.ए.एस. अधिकारी विपुल उज्जवल की रिपोर्ट पोजिटिव मिली थी।
बताया गया था कि विपुल उज्जवल के साथ पंचायत मंत्री तृप्त राजेन्द्र बाजवा तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी।
पहले श्री बाजवा की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन आज दोबारा हुए टेस्ट में श्री तृप्त राजेन्द्र बाजवा की रिपोर्ट पोज़िटिव आ गई है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को पूर्व मंत्री मोहिन्द्र सिंह के.पी. की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली थी।
ये भी पढ़ें
- ‘Gold’ के झांसे में आए जालंधरियों ने गंवाए 50 करोड़!
- जालंधर से संबंधित एक DSP भी कोरोना संक्रमित
- जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 63 मरीज़ Positive
- राजस्थान संकट:सचिन पायलट को बड़ा झटका
- पंजाब आने वाले लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत
- कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दी चेतावनी
- पंजाब के 70 बड़े अस्पताल ED के निशाने पर!
- भारत में 9,06,752 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या, 553 की मृत्यु
- अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 40 से ज्यादा मरे