Prabhat Times
जालंधर। (Building Collapse) महानगर जालंधर में अभी अभी बड़ी घटना घटी है। जालंधर के अति व्यस्त मार्ग अली मोहल्ला पुली पर निर्माणाधीन ईमारत ढह गई। बिल्डिंग में काम कर रहे एक मज़दूर के घायल होने की सूचना है। जबकि अन्य मज़दूर बाल बाल बचे हैं। ईमारत का ऊपरी हिस्सा गिरने से नीचे खड़ी एक कार और मोटर साईकल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक अली मोहल्ला पुली पर एक पुरानी ईमारत की पहली मंजिल पर निर्माण किया जा रहा था। पहली मंजिल पर चल रही निर्माण कार्य में 3-4 मज़दूर काम कर रहे थे। इसी बीच शाम के समय अचानक जोरदार धमाके के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई।बिल्डिंग काम मलबा नीचे खड़ी कार और मोटर साईकल पर गिरा। जिस कारण दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अली मोहल्ला पुली पर पुरानी ईमारत है। नीचे व्हीकल रिपेअर की दुकान है।
कुछ दिनों से इमारत की पहली मंजिल पर काम चल रहा था। आज शाम के समय अचानक जोरदार धमाका हुआ और ईमारत का काफी हिस्सा गिर गया। समय रहते पहली मंजिल पर काम कर रहे कर्मचारी नीचे आ गए। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें