Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (amritsar airport fast track immigration) पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश जाने या लौटने वाले यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृतसर एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) की शुरुआत की। इस सुविधा से यात्रियों को इमिग्रेशन क्लियरेंस मिनटों में मिल जाएगा।

इस नए सिस्टम में यात्री को सिर्फ एयरलाइन का बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन करना होगा।

इसके बाद बायोमैट्रिक से पहचान की जाएगी और ई-गेट अपने आप खुल जाएगा। इसी के साथ इमिग्रेशन क्लियरेंस भी मिल जाएगा।

इस योजना का फायदा अभी भारतीय नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारक निःशुल्क उठा सकते हैं।

इसके लिए https://ftittp.mha.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बायोमैट्रिक डेटा एयरपोर्ट या FRRO ऑफिस पर दर्ज कराया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तकनीक के साथ भरोसे को भी बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा यात्री इस प्रोग्राम से जुड़ें।

उन्होंने कहा कि 132 साल पहले 1893 में विवेकानंद ने शिकागो में भारत और सनातन धर्म का परिचय पूरी दुनिया को कराया था। आज उसी दिन इस सुविधा का शुभारंभ होना गर्व की बात है।

4 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी शुरू हुई सुविधा

अमृतसर के साथ लखनऊ, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। आने वाले समय में देश के 21 बड़े एयरपोर्ट्स तक इसे लागू किया जाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel