Prabhat Times
Amritsar अमृतसर। (amritsar airport fast track immigration) पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश जाने या लौटने वाले यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृतसर एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) की शुरुआत की। इस सुविधा से यात्रियों को इमिग्रेशन क्लियरेंस मिनटों में मिल जाएगा।
इस नए सिस्टम में यात्री को सिर्फ एयरलाइन का बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन करना होगा।
इसके बाद बायोमैट्रिक से पहचान की जाएगी और ई-गेट अपने आप खुल जाएगा। इसी के साथ इमिग्रेशन क्लियरेंस भी मिल जाएगा।
इस योजना का फायदा अभी भारतीय नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारक निःशुल्क उठा सकते हैं।
इसके लिए https://ftittp.mha.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बायोमैट्रिक डेटा एयरपोर्ट या FRRO ऑफिस पर दर्ज कराया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तकनीक के साथ भरोसे को भी बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा यात्री इस प्रोग्राम से जुड़ें।
उन्होंने कहा कि 132 साल पहले 1893 में विवेकानंद ने शिकागो में भारत और सनातन धर्म का परिचय पूरी दुनिया को कराया था। आज उसी दिन इस सुविधा का शुभारंभ होना गर्व की बात है।
4 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी शुरू हुई सुविधा
अमृतसर के साथ लखनऊ, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। आने वाले समय में देश के 21 बड़े एयरपोर्ट्स तक इसे लागू किया जाएगा।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन पर गर्व : नितिन कोहली ने भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीत पर बधाई दी, 18 में से 9 खिलाड़ी पंजाब से
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- नेपाल में भड़की हिंसा, संसद में घुसे हज़ारों युवा, आगजनी, फायरिंग, कर्फ्यु… फेसबुक, इंस्टाग्राम है वजह
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–