नई दिल्ली (ब्यूरो): BS6 में अपग्रेड होने के बाद देश में मौजूद लगभग सभी टू-वीलर्स की कीमत अब बढ़ गई है। हीरो की बाइक्स और स्कूटर की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले 750 रुपये से 2,800 रुपये तक का इजाफा हुआ है। हालांकि, इनमें Xtreme 160R, Xtreme 200S, XPluse 200 और XPluse 200T शामिल नहीं हैं, क्योंकि इनके बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल की कीमत का खुलासा अभी हुआ है।हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पाप्युलर बाइक स्प्लेंडर प्लस के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 60,350 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की 63,860 रुपये हो गई है। सुपर स्प्लेंडर बाइक ड्रम और डिस्क वेरियंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 68,150 रुपये और 71,650 रुपये है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट के दाम में 800 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद बाइक की कीमत 67,900 रुपये है।
पैशन प्रो, ग्लैमर और एचएफ डीलक्स की कीमत
हीरो पैशन प्रो के ड्रम और डिस्क वेरियंट अब क्रमश: 65,740 रुपये और 67,940 रुपये में उपलब्ध हैं। ग्लैमर के ड्रम वेरियंट का दाम 69,750 रुपये और डिस्क वेरियंट का 73,250 रुपये है। हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इस बाइक का ड्रम ब्रेक वेंरियंट 56,675 रुपये और डिस्क वेरियंट 58,000 रुपये में उपलब्ध है।
हीरो के स्कूटर्स की अब कितनी कीमत?
स्कूटर्स की बात करें, तो हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 700 रुपये बढ़ी है। हालांकि, स्कूटर के स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 68,100 रुपये और स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट 65,310 रुपये है। माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर के ड्रम और डिस्क मॉडल की कीमत क्रमश: 69,250 रुपये और 71,450 रुपये है।