Prabhat Times
जालंधर। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले महानगर जालंधर के बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई मेल रिसीव हुए हैं।
हालांकि जिला जालंधर के स्कूलों में पहले से ही छुट्टी घोषित की जा चुकी है। एहतियात के तौर पर पुलिस टीमें विभिन्न स्कूलों में पहुंची हैं।
बता दें कि 1 फऱवरी की दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जालंधर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री विजिट से पहले जिला में सुरक्षा प्रबंध कड़े हैं। इसके बावजूद आज सुबह अर्बन एस्टेट में स्थित कैंब्रिज स्कूल को बम थ्रैट मिली है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस अधिकारी बम स्कवायड टीमें मौके पर पहुंची हैं और सर्च शुरू की गई है।
इसी बीच पता चला है कि कई और स्कूलों एमजीएन, पुलिस डीएवी मे भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
हालांकि आज गुरु रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा के चतले जालंधर के स्कूलों में छुट्टी है।
ईमेल में लिखा गया है कि मोदी के दौरे को लेकर बम ब्लास्ट होगा। मेल को ‘बिली हाल’ के नाम से भेजा गया। अंदर लिखा- आज 3-4 स्कूलों में बम धमाका होगा।
हम गुरु रविदास जी की फुल रिस्पेक्ट करते हैं। लेकिन मोदी खालिस्तान वालों का दुश्मन है।
धमकी का ई-मेल की कॉपी….

——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












