Prabhat Times
Mohali मोहाली। पंजाब में डीसी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अभी तक गुरदासपुर और मुक्तसर के डीसी ऑफिस तक धमकी पहुंची तो तुरंत इन्हें खाली करा लिया गया है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सारा ऑफिस का इलाका सील कर लिया गया है।
पुलिस खोजी कुत्तों की मदद से किसी तरह के संभावित बम की तलाश कर रही है।
अभी तक की जांच में पता चला कि पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से यह ईमेल भेजी गई है।
फिलहाल अधिकारियों ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है।
पुलिस जांच के बाद इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ कहेगी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 9 बजे इस मेल का पता चला।
इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
इसके बाद लुधियाना समेत कई जगहों पर कोर्ट कॉम्पलैक्स उड़ाने की भी धमकी मिली। हालांकि, सर्च में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला था।
पंजाब सरकार महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है।
योजना के तहत महिलाओं को अब आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) में मुक्तसर के लिए आधारित स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार सरकार इसे 31 मार्च के बाद लॉन्च करेगी। स्मार्ट कार्ड महिला की पहचान और दस्तावेजों की तस्दीक करेंगे।
इसमें कुल यात्रा का डेटा भी रिकॉर्ड रहेगा । इसके बाद महिलाओं को बस यात्रा के दौरान आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
सरकार विद्यार्थियों के लिए भी स्मार्ट कार्ड जारी करेगी, जिन्हें मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा।
पहली बार इस योजना के बजट को बढ़ाने पर भी चर्चा है। इस साल परिवहन विभाग बजट को 750 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












