Prabhat Times
अमृतसर। (blast in volleyball competition one dead two injured) अजनाला गांव कोटडी गाजिया में वालीबाल प्रतियोगिता के दौरान हुए धमाके में एक की मौत जबिक दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
यहां प्रतियोगिता एक स्थानीय संस्था की ओर से करवाई जा रही थी। पता चला है कि युवक प्रतियोगिता में जश्न मनाने के लिए पोटाश का इस्तेमाल कर रहे थे।
पोटाश के इस्तेमाल में हुई चूक को लेकर यह धमाका हुआ है। मरने वाले किशोर की आयु 13 वर्ष बताई जा रही है। वह भी वालीबाल खिलाड़ी था। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव में वॉलीबाल का टूर्नामैंट चल रहा थी। इस टूर्नामैंट में गांव की टीम विजय रही।
जीत की खुशी मनाने के लिए कुछ बच्चे पोटाश से पटाखे बनने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया।
घटना में गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया गया।
अमृतसर देहात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धमाके में 3 बच्चे जख्मी हुए हैं। एक बच्चे की सुबह लगभग 3 बजे मृत्यु हुई है।
जांच में पता चला है कि गांव में नौजवानों ने बटाला के निकट से पोटाश खरीद कर लाए थे। मामले की जांच की जा रही है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें