Prabhat Times
जालंधर। (Oxygen Black Marketing Jalandhar) पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद ऑक्सीज़न की ब्लैक मार्किटिंग धड़ल्ले से जारी है। मानवाधिकार संगठन, पुलिस और हेल्थ विभाग के संयुक्त ट्रैप में जालंधर के नेहरू गार्डन रोड़ पर स्थित फेयरडील एजैंसी (Fairdeal Agency) में की जा रही ऑक्सीज़न की ब्लैक मार्किटिंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एजैंसी के मालिक अश्वनी गोयल को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा रोजाना ऑक्सीज़न को लेकर सख्त आदेश जारी किए जा रहे हैं। प्रशासन हर प्रयास में है कि ऑक्सीज़न पहले मरीज़ों को मिले। साथ ही प्रशासन इस तथ्य को लेकर भा बाध्य है कि कहीं ऑक्सीज़न की ब्लैक मार्किटिंग न हो। लेकिन इसके बावजूद ऑक्सीज़न सप्लायर का लालच इस महामारी में भी खत्म नहीं हो रहा है।
मानवाधिकार संगठन के शशि शर्मा ने बताया कि उन्हें पता चला कि जालंधर के नेहरू गार्डन रोड़ पर मदन फ्लोर मिल चौक के निकट स्थित फेयरडील एजैंसी में ऑक्सीज़न की ब्लैक मार्किटिंग चल रही है।
सूचना मिलते ही उन्होने थाना नम्बर 3 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वैरीफाई करके लौट गई कि ब्लैक मार्किटिंग नहीं हो रही है।
शशि शर्मा ने बताया कि तुरंत मामला पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर तथा हैल्थ विभाग के नोटिस में लाया गया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच ए.डी.सी.पी. जगजीत सराओ व ए.सी.पी. हरसिमरत सिंह छेत्तरा को सौंपी।
पुलिस और सेहत विभाग ने संयुक्त प्लान तैयार किया और ट्रैप लगाया गया। शशि शर्मा के मुताबिक वे फेयरडील एजैंसी पहुंचे और मालिक अश्वनी गोयल से ऑक्सीज़न की मांग की। उन्होने कहा कि 600 रूपए वाली ऑक्सीज़न 18,600 में मिलेगी।
डील पक्की होने पर शशि शर्मा ने उन्हें पहले से ही नोट किए गए नम्बर वाले नोट अश्वनी गोयल को दिए। अश्वनी गोयल ने नोट गल्ले में रखे और कहा कि वे गाड़ी गोदाम की तरफ लगाए। वे पीछे गए तो गाड़ी में सिलैंडर रखवा दिया गया। शशि शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा नकदी की रिसीद मांगी तो नहीं दी गई।
नकदी जमा और गैस सिलेंडर गाड़ी में रखते ही तुरंत पुलिस और हेल्थ विभाग की टीम ने रेड कर दी। पुलिस ने अश्वनी गोयल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- कोरोना प्रभावित 150 जिलों में लग सकता है Lockdown!
- पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव का निधन, कैप्टन ने जताया शोक
- इस राज्य से कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद का कोरोना से निधन
- नवजोत सिद्धू पर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किया ये खुला चैलेंज
- आप भी हैं Whatsapp Group Admin, तो जरूर पढ़ें ये खबर
- पंजाब में आज से होगी सख्ती, सरकार ने जारी गाइडलाइंस, पढ़ें किसे रहेगी छूट
- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, चुनाव जीतने पर उम्मीदवार नहीं कर पाएंगे ये काम
- कोरोना का असर! भारत से सीधी उड़ानों पर इस देश ने भी लगाई रोक