सिख श्रदालुओं को बदनाम कर रहे हैं कांग्रेसी नेता-अशोक सरीन हिक्की
पंजाब सरकार के पास कोरोना से लड़ने हेतु संतोषजनक सुविधाए नही-सन्नी शर्मा
जालंधर (ब्यूरो): श्री हज़ूर साहिब से पंजाब में लौटे श्रद्धालुओं को आइसोलेट करने के अच्छे प्रबंध न करने तथा श्रद्धालुओं को बदनाम करने वाली कांग्रेस को भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब ने आढ़े हाथों लिया है। लॉकडाउन कर्फ्यु में भी भाजयुमो नेताओं ने घरों में ही काली पट्टी बांध कर तथा हाथों में कांग्रेस विरोधी सलोगन पकड़ कर रोष जताया।पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की, पंजाब संस्कृति प्रमुख सन्नी शर्मा व ज़िला उप-प्रधान कार्तिक दुग्गल ने घर पर बैठ काली पट्टी बांध, हाथ मे कोंग्रेस विरोधी नारे वाले सलोगन पकड़ कर पंजाब सरकार का विरोध किया।युवा भाजपा पंजाब ने प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह की अगुवाई मे हर ज़िले मे रोष जताया। इस अवसर पर पंजाब के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने बताया कांग्रेस की पंजाब सरकार ने श्रदालुओं को लाने हेतु केंद्रीय गृह व सेहत विभाग द्वारा जारी एडवाईडरी को दरकिनार कर ए.सी. बसे भेज श्रद्धालुओं के साथ अन्य श्रमिकों को भी बुला लिया। सरीन ने कहा कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह श्री हजूर साहिब से वापस आने वाले सिख श्रदालु हमारे भाई बहनो को मरकज तबलिगी जमात से जोड़ सिख समाज को बदनाम कर रहे है। भाजयुमों नेता सन्नी शर्मा ने कहा कि सेहत मंत्री जी को श्रदालुओं का हालचाल पूछने की बजाए उल्टा उन्हें बदनाम करने के हथकंडे अपना रहे है। वही पंजाब सरकार के पास करोना से लड़ने हेतु सेहत संबंधी पर्याप्त व संतोषजनक सुविधाए नही है।