जालंधर (ब्यूरो): कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही है।
इन प्रयासों का जायजा लेने के लिए आज पंजाब भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप राणा की अध्यक्षता में किए जा रहे कार्यों संबंधी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा हर ज़िले किए जा रहे सेवा कार्य की समीक्षा वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से ली।
जिसमे पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता, मलविंदर सिंह कंग, उप-प्रधान राजेश बागा, रविंदर अरोड़ा, राकेश गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने पंजाब के सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से सरकारी आदेशों एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर ज़रूरतमंद लोगो के लिए सेवा कार्य करने की अपील की।
उन्होने कहा कि जिस तरह हर गाँव हर शहर मे युवाओं कार्य रहे उसे देख मुझे विश्वास हो गया कि देश की आज़ादी की लड़ाई की तरह इस बार भी पंजाब के नौजवान कोरोना के अंधकार मे प्रकाश की रोशनी कर हर पंजाबी की रक्षा करने का कार्य करेगे।
शर्मा ने बताया मोदी सरकार ने पंजाब वासियों को करोना से बचाने के लिए पंजाब सरकार को लगभग 864 करोड़ रुपय जारी कर चुकी है।
इतना ही नही केंद्र सरकार ने पंजाब के ज़रूरतमंद परिवारों के लिए राशन, फ़्री गैस सिलेंडर, पांच सौ रुपय जैसी अन्य सुविधाएँ अगले तीन महीने तक मुफ़्त मे जनता की सुविधा के लिए सहयोग कार्य करना शुरू कर दिया है। पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने पंजाब भाजपा के सभी युवा कार्यकर्ताओं को जनसेवा कार्य करने के साथ-साथ पी.एम केयर फ़ंड मे सहयोग, हर आदमी से आरोग्य एप का उपयोग करवाया जाए। फ्री मास्क वितरण एवं ज़रूरतमंद परिवारो को राशन वितरण करवाया जाए।
इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप ने पंजाब भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हर जिले हर गाँव मे किए जा रहे सहयोगी कार्यों की जानकारी देकर विश्वास दिलाया की।
इस मुश्किल समय मे पंजाब युवा भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन रात कार्य क़र राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के दिशा निर्देश पर हर कार्य करेगा।
इस बैठक के दोरान पंजाब युवा भाजपा के सभी उप-प्रधान, महासचिव, सचिव, इंचार्ज एवं को-इंचार्ज कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार प्रदेश भाजपा नेतृत्व से साँझा किए।