Prabhat Times
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वह सुबह अपने सरकारी आवास पर मृत मिले हैं। उनका शव फंदे से लटका पाया गया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने उनके खुदकुशी करने की आशंका जताई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें स्टाफ की ओर से कॉल किया गया था। उनका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। उनकी मौत की जानकारी मिलते ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामस्वरूप शर्मा 2014 में पहली बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में एक बार फिर से चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे थे। आरएसएस के बैकग्राउंड से आने वाले रामस्वरूप शर्मा को उनकी सादगी के लिए जाना जाता था।
सांसद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बीजेपी ने आज संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई थी, जिसे राम स्वरूप शर्मा की मौत के बाद कैंसल कर दिया गया है।
1958 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में जन्मे राम स्वरूप शर्मा विदेश मामलों की संसदीय समिति का भी हिस्सा थे। परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं। बता दें कि बीते महीने ही दादर एवं नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव भी मरीन ड्राइव के पास एक होटल से मिला था। पुलिस ने उनके आत्महत्या का संदेह जताया था। यही नहीं उनके कमरे से एक सुसाइड नोटिस भी बरामद हुआ था।
ये भी पढ़ें
- इस मामले में बुरे फंसे पंजाब के 9 MLA, FIR दर्ज
- विवाह समारोह में उलझे BJP नेता, ‘थप्पड़बाजी’ की चर्चा!
- 1 अप्रैल से इन बैंकों की चेकबुक हो जाएगी Invalid!
- RBI का बड़ा निर्देश:देश के सभी बैंको में लागू होगा ये सिस्टम
- कोरोना की टैंशन! 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
- जालंधर में निगम अधिकारी समेत बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- Bank Strike:इन 6 सरकारी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण!
- बड़ी खबर!ये काम किए बिना नहीं होगी Vehicle Insurance
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम