बटाला (गौरव सेठ): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट सुरेश भाटिया ने कहा है की पंजाब सरकार कोरोना महामारी मे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल रहा है।वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भाटिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा समय रहते लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया गया। अगर समय पर नरेंद्र मोदी द्वारा ये फैसला न लिया जाता तो हालात सभी के सामने होते। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ।
सुरेश भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में जरूरतमंद व गरीब लोगों तक राशन पहुंचाया गया। पंजाब में भी करोड़ों का राशन पहुंचा। लेकिन पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों तक ये सुविधा पहुंचाने में नाकामयाब रही है।पंजाब सरकार की सारी योजनाएं विफल रही हैं। सुरेश भाटिया ने कहा कि राज्य में गरीब जनता का बुरा हाल है। समाज सेवी संस्थाओं के कारण लोगों तक राशन पहुंचा, लेकिन सरकारी मिशनरी बिल्कुल विफल रही है। जिस कारण गरीब जनता राज्य से पलायन कर रही है। सुरेश भाटिया ने पंजाब सरकार से अपील की है कि जल्द ही स्थिति को संभाला जाए और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।