Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (bjp leader lal krishna advani will be conferred bharat ratna) बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश को सर्वोच्च सम्मान से भारत रत्न से नवाजा जाएगा.

उन्हें भारत रत्न देने की की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर की.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.

हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.

उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है.

पीएम ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई.

उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.

सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है.

उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किए हैं.

उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले हैं.

लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है.

आजादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका रही है. उनकी राजनीत राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण हैं.

उनको ‘भारत रत्न’ घोषित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.

अभी हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री रहे और अन्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न के लिए चुना गया.

भारत रत्न पुरस्कार भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जिसे साल में 1954 में सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दिया गया था.

भारत रत्न उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने सार्वजनिक सेवा, साहित्य, विज्ञान और कला जैसे क्षेत्रों में असाधारण काम किया हो.

एक साल में अधिकतम 3 लोगों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है.

—————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

————————————————————–

देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज

——————————————————————————-

देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब


देखें वीडियो –  डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश

——————————————————————————–

Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित

——————————————————————————–

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1