Prabhat Times
जालंधर। महानगर की राजनीति में नया तूफान आ गया है। जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब की राजनीति में कई नेताओ को किंग बनाने में ‘किंग मेकर’ की भूमिका निभाने वाले प्रतिष्ठित उद्योगपति बिट्टू मक्कड़ अब खुद ‘किंग’ की भूमिका में नज़र आएंगे।
काफी समय से पंजाब के खासकर जालंधर के राजनीतिज्ञों की कार्यशैली से आहत किंग मेकर बिट्टू मक्कड़ ने खुद फील्ड में आने का मन बना लिया है। औद्योगिक घरानों के साथ साथ राज्य के पुलिस और प्रशासन में खासी पैठ रखने वाले बिट्टू मक्कड़ ने ये बड़ा फैसला पब्लिक हित में लिया है।
बता दें कि मक्कड़ मोटर के मालिक बिट्टू मक्कड़ किसी पहचान के मोहथाज नहीं है। बिट्टू मक्कड़ ने बीते दिन फेसबुक पर लाईव होकर ऐलान किया था कि वे जालंधर खासकर सैंट्रल विभानसभा हल्के में अलग अलग एरिया में दफ्तर खोलेंगे। जहां पर सिर्फ और सिर्फ पब्लिक की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान करवाया जाएगा।
यहां के राजनीतिज्ञों की कार्यशैली से आहत बिट्टू मक्कड़ ने आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए बनाए गए सिस्टम पर संतोष व्यक्त किया था। लेकिन पंजाब के सिस्टम पर उन्होने चिंता जताई। लेकिन बिट्टू मक्कड़ अब खुलकर सामने आए गए हैं।
कई दशकों तक सिर्फ किंग मेकर की भूमिका में रहे बिट्टू मक्कड़ खुद फील्ड में है। बिट्टू मक्कड़ का कहना है कि राजनीतिज्ञ अपना काम ठीक से नहीं कर रहे। इसलिए वे खुद फील्ड में आ रहे हैं ताकि आम जनता को इंसाफ मिल सके, उनकी समस्याएं दूर हों, उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
बुकीज़ के खिलाफ खोला मोर्चा
डंके की चोट पर भ्रष्ट सिस्टम को बदलने के लिए काम शुरू करने वाले बिट्टू मक्कड़ ने पहला मोर्चा शहर में क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले बुकीज़ के खिलाफ खोल दिया है। बिट्टू मक्कड़ का कहना है कि इन सट्टेबाजों के कारण सैंकड़ो परिवार लुट चुके हैं। कई लोग जानें गंवा चुके हैं। आम जनता को सट्टे की लत लगाकर सट्टेबाजों और फाईनांसरो द्वारा लूटा जाता है।
बिट्टू मक्कड़ ने कहा कि अब बुकीज़ का नैटवर्क वे ध्वस्त करेंगे। शहर या पंजाब में बड़े स्तर पर मैचों पर बुक लगाने वाले बुकीज़ की डिटेल उनके पास पहुंच चुकी है। बिट्टू मक्कड़ ने कहा कि बुकीज़ और फाईनांसर का ये नेटवर्क वे ध्वस्त करेंगे। आम जनता को लूट कर बुकीज़ करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं।
उन्होने बताया कि जल्द ही विद प्रूफ वे बुकीज़ की लिखित शिकायत पुलिस तथा एनफोर्समैंट डायरैक्टोरेट के अधिकारियों को करेंगे। एक सवाल के जवाब में बिट्टू मक्क़ड ने कहा कि इस अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी हो।
ये भी पढ़ें
- Private School प्रबंधकों को DC ने दिए ये सख्त आदेश
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Night Curfew सहित ये पाबंदीयां
- …जब फिसली BJP के इस वरिष्ठ नेता की जुबान, PM के बारे ही कह दी ये बड़ी बात, देखें Video
- बड़ी खबर!पार्क में ग्रिल से लटकता मिला BJP के वरिष्ठ नेता का शव
- बड़ा हादसा! मशहूर पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में मौत
- जालंधर में SHO ने किसानों का नाम लेकर BJP नेताओं को कही ये तीखी बात, मचा बवाल
- आखिर पंजाब में ही हाशिए पर क्यों जा रही है BJP! चर्चा शुरू
- लुधियाना में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा धमाका, पहली बार इतने मरीज़ Positive
- पंजाब के इस जिला में BJP के MLA को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कपड़े फाड़ डाले
- Driving License चाहिए तो पास करना होगा ये कठिन टेस्ट
- आम आदमी के लिए एक और चुनौती, 1 April से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- सावधान!Hand Sanitizer से हो सकती है ये जानलेवा बीमारी!