Prabhat Times

बर्मिंघम। (birmingham night club shooting many people killed in america अमेरिका में अलबामा के बर्मिंघम नाइट क्लब में शनिवार (13 जुलाई 2024) की देर रात गोलीबारी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं नौ अन्य घायल हो गए हैं.

बर्मिंघम पुलिस के अनुसार 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के नाइट क्लब में रात 11 बजे कई एक शख्स ने जमकर गोलीबारी की.

पुलिस ने कहा कि नाइट क्लब के अंदर दो महिलाएं और फुटपाथ पर एक शख्स के शव मिले.

नाइट क्लाब में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए कई लोगों को बाद में अस्पताल पहुंचाया गया

जहां एक शख्स को मृत घोषिक किया गया और कुछ लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.

पुलिस के अनुसार गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान अभी नहीं की गई है और न ही अभी तक ये पता चल पाया है कि गोलीबारी क्यों की.

पुलिस ने बताया है आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में कमी आती नहीं दिख रही है.

रिपोर्ट के अनुसार एक आंकड़े में बताया गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इस साल कम से कम 293 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं सामने आई है.

बर्मिंघम में एक और गोलीबारी की घटना आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलवा बर्मिंघम में शनिवार की शाम को ही डियन समर ड्राइव के 1700 ब्लॉक में एक कार फायरिंग की गई थी

जिसमें सवाल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में पांच साल के बच्चे की भी मौत हुई.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान शनिवार को हमला किया गया, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे.

गोली उनके कान को छूते हुए निकली थी.

एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेनसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में किया, जिसे सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने मार गिराया.

——————————————————–

धमाकेदार जीत के पश्चात जश्न – विधायक रमन अरोड़ा ने बजाया ढोल, नाचे गाए सभी आप नेता और वर्कर, देखें वीडियो

———————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1