Prabhat Times
चंडीगढ़। (bikram majithia relief drugs case high court) पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने मजीठिया को जमानत दे दी।
इसमें क्या शर्तें लगाई गई हैं, इसको लेकर विस्तृत ऑर्डर का इंतजार है। वहीं मजीठिया के वकील का कहना है कि मजीठिया आज शाम ही जेल से बाहर आ जाएंगे। हाईकोर्ट में मजीठिया के वकीलों ने उन पर दर्ज केस को राजनीतिक बदलाखोरी करार दिया।
मजीठिया के खिलाफ पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स केस दर्ज किया था। जिसके बाद 24 फरवरी से वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। मजीठिया केस खारिज करवाने सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन वहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने के ऑर्डर हो गए।
मजीठिया के खिलाफ पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स केस दर्ज किया था। जिसके बाद 24 फरवरी से वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं।
मजीठिया केस खारिज करवाने सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन वहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने के ऑर्डर हो गए।
2 जज सुनवाई से हट चुके
मजीठिया की रेगुलर बेल पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पहले जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस संदीप मौदगिल की बेंच बनाई थी।
इनमें से जस्टिस मसीह ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद जस्टिस राव और जस्टिस अनूप चितकारा की बेंच को केस भेजा गया।
हालांकि जस्टिस अनूप चितकारा ने सुनवाई से इनकार कर दिया। अब जस्टिस रामचंद्र राव और जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर की बेंच इसकी सुनवाई कर रही है।
मजीठिया पर आरोप : तस्कर सरकारी कोठी में ठहरे, गाड़ी गनमैन दिए
पिछले साल के अंत में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CM चरणजीत चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर केस दर्ज किया था।
केस में कहा गया कि कनाडा के रहने वाले ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे।
मजीठिया ने उसे गाड़ी और गनमैन दे रखा था। मजीठिया चुनाव के लिए नशा तस्करों से फंड लेते रहे।
इसके अलावा दबाव डालकर नशा दिलवाते रहे। नशा तस्करों के बीच समझौते करवाने का भी उन्हें आरोपी बनाया गया है।
खबरें ये भी हैं….
- इस बड़े विवाद में फंसे पंजाब सरकार के ये मंत्री, आप हाईकमान चुप
- Commonwealth Games 2022 में भारत पर हुई Gold की बरसात
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपिअनशिप में डा. रत्न शर्मा, रिशू झांजी ने लहराया जीत का परचम
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा Bigg Boss 16 शो का ग्रैंड प्रीमियर
- RBI ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस
- UCO Bank में दिन दिहाड़े डकैती, गन प्वाईंट पर लाखों रूपए और गहने लूट ले गए लुटेरे
- Canada पुलिस ने जारी की 11 Gangsters की लिस्ट, 9 गैंगस्टर पंजाबी
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी