Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Big achievement of SSP Harkamal Preet Khakh in Jalandhar Rural) पंजाब पुलिस की ड्रग तस्करी, गैंगस्टरवाद के खिलाफ लगातार सख्ती जारी है।

ड्रग तस्करी, गैंगस्टरवाद जैसे आर्गेनाइज़्ड क्राईम नेटवर्क तोड़ने के लिए अनुभवी पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह खख बतौर एसएसपी जालंधर देहात में सेवाएं दे रहे हैं। 

बटाला, पठानकोट, मालेरकोटला समेत राज्य के कई महत्त्वपूर्ण जिलों में बतौर एसएसपी सेवाएं  दे चुके एसएसपी हरकमलप्रीत खख जहां भी तैनात रहे, उनके काम करने के तरीके में बदलाव नहीं हुआ।

चाहे पद बदले, कई जिले बदले, लेकिन पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत खख की प्राथमिकता एक ही रही – पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी।

जालंधर देहात में भी महज डेढ महीने के टेन्यौर में एसएसपी हरकमलप्रीत खख के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के साथ-साथ राज्य के ‘ए कैटागिरी’ के गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने में कामयाब रहे हैं।

प्रभात टाइम्स के साथ विशेष बातचीत में  जालंधर देहात के हरकमलप्रीत सिंह खख का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ और पब्लिक में सुरक्षा की भावना पैदा करना पुलिस वर्किंग का एक हिस्सा है।

एसएसपी खख ने कहा कि अपराध को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव का फोकस बिल्कुल स्पष्ट है, ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी।

एसएसपी खख ने कहा कि अपराध सभ्य समाज के लिए नासूर है। अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस को पब्लिक का सहयोग बेहद जरूरी है।

एसएसपी खख ने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा अपराध खत्म करने के ईरादे से कई हैल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं।

अगर समय रहते पब्लिक जागरूक हो और सजगता से अपने आसपास की गैर कानूनी गतिविधियों पर नज़र रखे और पुलिस का सहयोग करे तो अपराधमुक्त समाज का सृजन होगा।

एसएसपी खख ने पब्लिक से अपील की है कि लोग अपने राईटस के साथ साथ अपनी डियूटीज़ भी समझें और अपराधमुक्त समाज के सृजन में सहयोग करें।

एसएसपी खख ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

उनके जालंधर देहात में डेढ महीने के कार्यकाल में पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्ती से काम किया।

डेढ महीने में एसएसपी हरकमलप्रीत खख की ये रहीं उपलब्धी

57 केस, 89 तस्कर अरेस्ट, लाखों की ड्रग मनी बरामद

जालंधर देहात पुलिस द्वारा बीते डेढ महीने में  57 केस दर्ज करके 89 तस्करो को अरेस्ट किया गया।

पुलिस द्वारा 4 किलो 700 ग्राम अफीम, 640 ग्राम हैरोईन, 63 किलो चूरा पोस्त, 1 किलो चरस, 4875 नशीली गोलियां, तथा 4,40,000 रूपए की ड्रग मनी बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त अवैध शराब की तस्करी में 15 केस दर्ज करके 16 शराब तस्करों को अरेस्ट किया गया।

आरोपियों से 299 लीटर अवैध शराब, 162 लीटर विदेशी शराब तथा 230 किलो लाहन बरामद की गई।

कुख्यात तस्कर की प्रोपर्टी ज़ब्त

इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा कुख्यात तस्कर लखबीर चंद वासी न्यू शांति नगर, बजवाड़ा, होशियारपुर की लगभग 52 लाख रूपए की प्रोपर्टी ज़ब्त की गई।

4 बड़े गैंग का पर्दाफाश

जालंधर देहात पुलिस द्वारा इस डेढ महीने में जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े 4 बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया।

एसएसपी हरकमलप्रीत खख की टीम ने जालंधर देहात में अंकुश बईया गैंग का पर्दाफाश किया। ये गैंग पहली बार पुलिस की लिस्ट में एड हुआ।

अंकुश बईया गैंग पिछले कुछ समय से राज्य की ए कैटागिरी में लिप्त बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में था और उनके लिए काम कर रहा था।

अंकुश बईया गैंग राज्य में बैंक रॉबरी और होशियारपुर के कुछ गैंगस्टरों को मार डालने की योजना पर काम कर रहे थे।

गैंगस्टरों पर कड़े एक्शन के दौरान पुलिस द्वारा 26 गैंगस्टरों पर 4 केस दर्ज करके 24 गैंगस्टर अरेस्ट किए।

इन गैंगस्टरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 35 के करीब अनट्रेस चल रहे पुराने केस भी सॉल्व किए।

इन गैंगस्टरों से 8 पिस्तौल, 11 कारतूस, 1000 नशीली गोलियां, 3 कारें, एक एक्सयूवी, 13 मोटर साईकल, इत्यादि चोरी और लूट का सामान बरामद किया गया।

19 वेपन बरामद

डेढ महीने में ही पुलिस टीम ने असला एक्ट के 8 केस दर्ज करके 26 अपराधियों को अरेस्ट किया गया।

आंकड़ो के मुताबिक इन तस्करों से 17 देसी पिस्तौल, 1 रिवाल्वर, एक गन, 5 मैगज़ीन, तथा 45 कारतूस बरामद किए गए।

भगौड़े अपराधियों पर भी सख्ती

जालंधर देहात पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव के दौरान कई सालों से किसी न किसी जगह पर छिप कर बैठे भगौड़े अपराधियों को भी ढूंढ निकाला।

172 विभिन्न केसों में अदालतों द्वारा भगौड़े करार दिए गए 254 भगौड़े अपराधियों को अरेस्ट किया। इन में 31 ऐसे अपराधी हैं, जो कि सनसनीखेज वारदातों में संलिप्त हैं।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1