Prabhat Times
बठिंडा। शहर में एक मकान में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी और बेटी के शव घर में मिले।
ये शव शहर की कमला नेहरू कॉलोनी में कोठी नंबर 387 में मिले हैं।
मृतकों की पहचान चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और 20 साल की बेटी सिमरन कौर के तौर पर हुई है।
तीनों के सिर में गोली लगी है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनको किसी ने गोली मारी है।
वैसे आशंका जताई जा रही है कि चरणजीत ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।
पत्नी व बेटी हत्या कर आत्महत्या करने का शक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोठी को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, चरणजीत सिंह खोखर अपने परिवार के साथ कोठी में रह रहे थे।
सोमवार की सुबह दूधवाले ने चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर को कमरे में मृत हालत में देखा।
इससे बाद उसने लोगों को बताया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तुरंत मकान को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चरणजीत सिंह, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या की गई है या उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
चरणजीत सिंह खोखर बीबी वाला कोआपरेटिव सोसायटी में सचिव के पद पर तैनात थे। जसविंदर कौर उम्र 43 साल और बेटी सिमरन कौर की उम्र 20 साल थी।
मामला आरंभिक जांच में आत्महत्या का लगता है, लेकिन पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका से भी जांच में जुटी है।
कमला नेहरू कालोनी में कोठी नंबर 387 में सुबह तीनों के शव कमरे में पड़े मिले तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सुबह मामले का उस समय खुलासा हुआ जब प्रतिदिन की तरह दूधवाला घर में दूध देने के लिए पहुंचा।
रुटीन में पहली घंटी में दरवाजा खुल जाता था लेकिन आज दूधवाले ने कई बार घंटियां बजाई पर दरवाजा नहीं खुला।
इस पर अनहोनी की आशंका केे चलते उसने किसी तरह घर में अंदर प्रवेश किया। वहां उसने चरणजीत सिंह खोखर, जसविंदर कौर व सिमरन कौर के खून से लथपथ शव देखे।
इसके बाद उसने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी व पुलिस को सूचित किया गया।
परिवार के तीन लोगों की मौत से दुखी परिजन।
मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों की हत्या हुई है या खोखर ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या कर आत्महत्या की।
पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की तह तक जाने के लिए एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर जांच कर रही है। खोखर का एक बेटा मनप्रीत सिंह अभी इंग्लैंड में रह रहा है।
ये भी पढ़ें
- गुड न्यूज़!इस माह तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
- सरकार का बड़ा फैसला, अब आर्युवेद डॉक्टर्स भी कर सकेंगे सर्जरी
- हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौतें
- सावधान!कोरोना से बचना है तो रात को न खाएं ये चीज़ें
- पार्टी में शराब खत्म हुई तो पी लिया हैंड सैनेटाइजर, 7 की मौत
- कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, घर से मिले ये Drug
- इस वजह से हुआ था ठेकेदार का कत्ल, 2 घण्टे में पुलिस ने किया मर्डर ट्रेस
- जालंधर, लुधियाना में कोरोना का कहर, इतनी संख्या में मरीज़ पॉज़िटिव, 13 की मौत
- पंजाब में रेलवे ट्रैक से उठने को राज़ी हुए किसान, लेकिन दिया ये सख्त अल्टीमेटम
- जालंधर में फिर मर्डर, घर में घुसकर ठेकेदार को बेरहमी से काट डाला
- पंजाब पुलिस के 3 IPS और 4 PPS अधिकारियों का तबादला, इस जिला के SSP ट्रांसफर
- पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ जालंधर में पत्रकारों का जब्रदस्त प्रदर्शन, यातायात अवरूद्ध
- मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की रेड
- Income Tax रिटर्न फाइल करने वालों के लिए बड़ी खबर
- इस पैटर्न से होगी 10वीं, 12वीं की फाइनल परीक्षा, CBSE का बड़ा ब्यान
- केंद्रीय सूचना आयोग का बड़ा फैसला, पत्नियों की दिया ये अधिकार