Prabhat Times
जालंधर। (Beautiful pictures made with coloured paper) विद्यार्थियों की कला को नई उड़ान देने के लिए डिप्स स्कूल नूरमहल में ओरिगेमी और पेपर फोल्डिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान टीचर्स ने विद्यार्थियों को रंग- बिरंगे कागजों की मदद से विभिन्न तरह की आकृतियां बनानी सिखाई। जिसके बाद बच्चों ने रंग बिरंगी तितलियां, पक्षी, डलिया, गमले, गुलदस्ते, छाता आदि बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
टीचर्स ने बच्चों को बताया कि ओरिगेमी और पेपर फोल्डिंग गतिविधि में काफी अंतर है। ओरिगेमी एक प्रकार की जापानी कला है, जिसमें एक या एक से अधिक पेपर्स का इस्तेमाल करके पूरी तकनीक के साथ आर्टिकल या आकृति तैयार की जाती है। वहीं पेपर फोल्डिंग में किसी भी प्रकार के पेपर को एक या एक से अधिक बार मोड़कर अपने काम का आर्टिकल बनाया जाता है।
प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि पेपर फोल्डिंग और ओरिगेमी सीखने से विभिन्न उत्पादों का निर्माण स्वंय किया जा सकता है। इस कौशल को अपने मनोरंजन और व्यापार चलाने या दूसरे लोगों को सिखाने में भी उपयोग कर सकते हैं। ओरिगेमी सीखने से हाथों के बीच में बेहतर सामंजस्य बैठता है और निर्देश के अनुरूप कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। यह व्यक्ति को तनाव से मुक्त करने में भी मदद करते है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब के इस शहर में High Alert के बीच बड़ा Blast, मोटर साईकल के परखच्चे उड़े
- बड़ा हादसा! जालंधर के इस पॉश ईलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो लोगों की मौत
- खतरे में Punjab! कैप्टन अमरिंदर ने जारी किया High Alert
- जालंधर में किसानों ने घेरा इस BJP नेता का घर, नारेबाजी
- बड़ी खबर! इस राज्य में दीवाली पर पटाखे बैन
- बड़ी खबर! Swiggy, Zomato से खाना मंगाने वालों को लगेगा झटका!
- Highway पर कार-बस में भीषण टक्कर, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत
- बड़ी खबर! Gurdas Maan को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
- जालंधर में 3 दिन से लापता युवक का Murder, पुलिस गिरफ्त में सगे भाई