Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (bcci provide financial assistance to cricketer anshuman gaekwad) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ इस वक्त ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

71 साल के इस दिग्गज का इलाज लंदन में चल रहा था और इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया गया.

अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए बोर्ड की तरफ से 1 करोड़ रुपये की राशि तुरंत दिए जाने का फैसला लिया गया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से इस बात की जानकारी मिलने के साथ ही तुरंत एक्शन लिया गया.

उन्होंने परिवारजनों से बात करते दिग्गज के तबीयत का हाल पता किया और मदद की घोषणा की.

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की तरफ से इस बात को साझा किया गया था कि उनके साथी अंशुमान गायकवाड़ कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनके साथ खेल चुके इस बल्लेबाज को बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है.

कपिल ने बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई थी.

इस खबर को सामने आने के साथ ही बीसीसीआई सचिव ने अंशुमान गायकवाड़ को 1 करोड़ की मदद पहुंचाने की घोषणा की.

बीसीसीआई का यह फैसला पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल की भावनात्मक अपील के बाद आया है, जिन्होंने क्रिकेट बोर्ड से गायकवाड़ की मदद करने का आग्रह किया था.

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने कहा, ‘‘(सचिव) जय शाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल एक करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है.’’

भारत के पूर्व कप्तान डीके गायकवाड़ के बेटे अंशुमन गायकवाड़ लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में रक्त कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

बयान के अनुसार, ‘‘शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया और सहायता प्रदान की.

बोर्ड संकट की इस घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ है तथा गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा.

बीसीसीआई गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा तथा उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे.’’

कपिल देव ने रोते हुए किया याद 

कुछ दिन पहले ही अपने साथी अंशुमान गायकवाड के कैंसर की जानकारी देते हुए वो भावुक हो गए.

उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी ने मैदान पर खड़े होकर तेज रफ्तार गेंद को सीने पर खाया है उसके लिए हमें अब खड़े होने की जरूरत है.

हम उनकी मदद करना चाहते हैं लेकिन पैसे कहां भेजें अगर कोई ट्रस्ट होता तो उसमें पैसे दिए जा सकते थे.

मैं बीसीसीआई पर  भरोसा रखता हूं कि वो इस मुश्किल में पूर्व क्रिकेटर की मदद जरूर करेगा.

हम तो उनकी सहायता के लिए अपने पेंशन को भी दान में देने के लिए तैयार हैं.

 

——————————————————–

धमाकेदार जीत के पश्चात जश्न – विधायक रमन अरोड़ा ने बजाया ढोल, नाचे गाए सभी आप नेता और वर्कर, देखें वीडियो

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-videos-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95-%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%A2%E0%A5%8B%E0%A4%B2-%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC-%E0%A4%A8/831303778964477/?mibextid=qi2Omg&rdid=UvjBvsxEeUzFfUYC

———————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1