Prabhat Times

Punchkula पंचकूला। (bjp Leader and singer rocky mittal rape case himachal pradesh) हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है।

ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाना में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था। महिला का आरोप है कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया।

इसके लिए रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एलबम में एक्ट्रेस बनाने और बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई।

वहीं इस मामले में कसौली थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धनवीर सिंह ने कहा कि इस केस की जांच की जा रही है।

पीड़ित महिला विवाहित है। हालांकि इस मामले में उसने मेडिकल करवाने से मना कर दिया है।

वहीं मोहन लाल बड़ौली ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक स्टंट बताया। उन्होंने कहा- पूरा मामला झूठा है।

इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया को भी इस झूठे मामले को तूल नहीं देना चाहिए।

बता दें कि कुछ ही महीने में बड़ौली को दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने की तैयारी थी।

वहीं यह मामला राजनीतिक तौर पर भी गर्माने लगा है क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है।

पीड़ित महिला ने लगाए ये आरोप

सहेली के साथ घूमने गई, होटल में रुकी थी पुलिस के मुताबिक एक महिला ने सहेली के साथ थाने में आकर शिकायत दी। जिसमें लिखा कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती हूं।

मैं सोनीपत में अमित के पास 2 साल से नौकरी करती थी। उसका ऑफिस नेताजी सुभाष पैलेस में था।

3 जुलाई 2023 को मैं अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी। वहां हम होटल HPIDC रोज कॉमन कसौली जिला सोलन में रुके। हम करीब 5 बजे होटल पहुंचे।

होटल में 2 व्यक्ति मिले, जो बड़ौली और रॉकी थे, हमें कमरे में ले गए उस शाम हम 7 बजे घूम रहे थे। हमें वहां 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे।

मेरी और सहेली की उससे बातचीत शुरू हो गई। इनमें से एक ने अपना नाम मोहनलाल बड़ौली बताया।

उसने कहा कि वह नेता है। दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान था, जिसने खुद को सिंगर बताया।

बात करते–करते वह हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं।

अभिनेत्री-नौकरी का लालच दिया, जबरन शराब पिलाई जयभगवान ने बोला कि वह मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा।

मोहन बड़ौली ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा। मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है।

फिर बातों–बातों में हमें शराब ऑफर की। जिसके लिए हमने मना किया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों–बातों में हमें जबरन शराब पिला दी।

मेरे साथ छेड़छाड़ की, रेप किया शराब पिलाने के बाद मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसका विरोध किया।

जिसके बाद उन्होंने सहेली को डरा–धमकाकर एक तरफ बिठाया। फिर मुझे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा।

इसके बाद दोनों ने बारी–बारी से मेरे साथ रेप किया। मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली।

उन्होंने हमें धमकी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा। कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे के बाहर किसी को बताई या पुलिस को शिकायत की।

डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाला, केस में फंसाना चाहा डर और शर्म के मारे हम सहम गए और रोने लगे।

हम न कुछ कर पाए और न ही कुछ कह पाए। इसके बाद हमें डरा–धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया।

हम किसी को इसके बारे में कुछ नहीं बता पाए। करीब 2 महीने बाद इन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया। वहां हमारे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की।

हमें फंसाने की कोशिश की। इसके बाद हमें रॉकी मित्तल का पता 1022, सेक्टर 4 पंचकूला, हरियाणा और मोहन बड़ौली का पता 423, सोनीपत रोड सेक्टर 15, हरियाणा मिला।

इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके फोन से मेरी फोटो और वीडियो डिलीट कराई जाए।

—————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1