Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आज बैंक कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से लंबित एवं न्यायोचित माँग—पाँच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को लागू करने—के समर्थन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिविल लाइंस, जालंधर के सामने एक विशाल गेट रैली का आयोजन किया।

विभिन्न बैंकों से सैकड़ों कर्मचारियों ने इस हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन में पूरे जोश, एकता और एकजुटता के साथ भाग लिया।

रैली को कॉमरेड विनय डोगरा (NCBE), कॉमरेड विनोद शर्मा (AIBEA), कामरेड बलजीत कौर (AIBEA) कॉमरेड एच. एस. वीर (AIBEA), कॉमरेड राजकुमार भगत (AIBEA), कॉमरेड रमेश भगत (AIBOC), कॉमरेड आकाश बख्शी (AIBOC), कॉमरेड मुनिश कुमार (AIBOC), कॉमरेड राजेश क्रिच (AIBOC), कॉमरेड हनी जाखू (AIBOC), कॉमरेड सुनील कपूर (NCBE) तथा कॉमरेड अतुल लरोइया (NCBE),कामरेड अशोक कुमार (AIBOA ) ने संबोधित किया।

नेताओं ने ज़ोरदार ढंग से पाँच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को तुरंत लागू करने की माँग उठाई और यह स्मरण कराया कि यह माँग द्विपक्षीय समझौते (Bipartite Settlement) में सरकार द्वारा स्वीकार की जा चुकी है, फिर भी आज तक बैंकिंग उद्योग में इसे लागू नहीं किया गया है।

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि देश के अधिकांश सरकारी विभागों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, जबकि बैंक कर्मचारियों को इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है।

वक्ताओं ने बैंक निजीकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विनिवेश तथा बीमा क्षेत्र में बढ़ते विदेशी निवेश जैसी सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध किया।

उन्होंने श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों की भी आलोचना करते हुए कहा कि इससे श्रमिकों के अधिकार कमजोर होते हैं और रोजगार की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।

रैली के दौरान बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया, जिसके कारण मौजूदा कर्मचारियों पर अत्यधिक कार्यभार और मानसिक दबाव बढ़ रहा है तथा ग्राहक सेवा भी प्रभावित हो रही है। नेताओं ने बैंकों के सुचारू संचालन के लिए तत्काल बड़े पैमाने पर भर्ती की माँग की।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में कॉमरेड आर. के. जॉली, कॉमरेड जगप्रीत सिंह, कॉमरेड सनी शर्मा, कॉमरेड डिंपल नंदा, कॉमरेड पूजा, कॉमरेड जे. एस. स्याल, कॉमरेड राजिंदर, कामरेड आर के ठाकुर,कॉमरेड कमलजीत सिंह, कॉमरेड बी. सी. जोशी, कॉमरेड योजित कुमार, कॉमरेड सुनील कपूर, कामरेड इंदरजीत सिंह,कॉमरेड अमित विज, कॉमरेड शशि कुमार, कॉमरेड अतुल सोढ़ी, कॉमरेड दीपक शर्मा, कामरेड गुरमैल सिंह, कामरेड सुरजीत कुमार,कामरेड साक्षी मिड्ढा,कॉमरेड दिव्या गुप्ता, कॉमरेड नितिन गुप्ता, कॉमरेड मनप्रीत सिंह, कॉमरेड अशोक कुमार, कॉमरेड रणजीत सिंह,कामरेड रवनीत सोनपाल तथा कॉमरेड रीना शामिल रहे।

UFBU जालंधर यूनिट ने भारत सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) से अपील की कि वे अपने वादों का सम्मान करें और बैंक कर्मचारियों एवं आम जनता के हित में लंबित माँगों का शीघ्र समाधान करें।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel