नई दिल्ली। अगस्त महीना शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
दरअसल, अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है।
इन-इन दिनों पर बैंक में रहेगी छुट्टी
सबसे पहले तो कल यानी एक अगस्त को बकरीद की छु्ट्टी रहने वाली है। अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है। 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। आगे 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है तो 9 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। 12 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है तो इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
आगे 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहने वाली है। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
इसके आगे 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेशचतुर्थी की छुट्टी होगी तो 29 अगस्त को विश्वकर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को तिरुओणम की छुट्टी रहने वाली है।
एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे
ऐसे में अगर आपको अगस्त महीने में बैंकिंग का कोई भी काम है तो इन तारीख को रट लीजिए क्योंकि इस दिन आपका कोई काम नहीं होना है। हां अगर आपको पैसे निकालने हैं तो उसके लिए एटीएम में व्यवस्था रहेगी।
आप वहां से पैसे निकाल सकते हैं। बाकी जो काम आपके बिना बैंक में गए नहीं हो सकते उनके लिए आपको इन तारीखों हिसाब से ही जाना होगा।