Prabhat Times
फरीदकोट। (Baba Fareed medical college VC resigns) पंजाब की फरीदकोट स्थित बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया है।
कल वहां चेकिंग करने पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने तैश में आकर उन्हें गंदे बैड पर लिटा दिया था। जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही थी। जलील होने के बाद देर रात को ही VC ने यह इस्तीफा भेज दिया।
वहीं सियासी तौर पर भी मंत्री की कारगुजारी को लेकर बवाल मच गया है। पूर्व कांग्रेसी मंत्री परगट सिंह ने मंत्री पर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के 12वीं पास मंत्री ने वाइंस चांसलर (VC) को सार्वजनिक तौर पर जलील किया।
पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग के अलावा अकाली दल ने भी आपत्ति जताते हुए मंत्री को माफी मांगने को कहा।

VC इंटरनेशनल शख्सियत, बदसलूकी निंदनीय : चीमा

पूर्व अकाली मंत्री डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर इंटरनेशनल शख्सियत हैं।
उनके साथ बदसलूकी निंदनीय है। जब वह शिक्षा मंत्री रहते बाबा फरीद यूनिवर्सिटी गए थे तो उन्होंने डॉ. राज बहादुर को अपनी कुर्सी पर बिठाया था। वह बहुत सम्मानित शख्सियत हैं।

मंत्री ने छोटी सोच और अनपढ़ता का सबूत दिया : पूर्व सांसद गांधी

पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने कहा कि डॉ. राज बहादुर को जलील करना निंदनीय है। डॉक्टरों और अफसरों को काम करने का तरीका होता है।
यह सब कर सेहत मंत्री जौड़ामाजरा ने अपनी छोटी सोच और अनपढ़ता का सबूत दिया है। मंत्री को अपनी इस हरकत के लिए तुरंत सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

माफी मंगवाएं भगवंत मान : जाखड़

भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि डॉ. राज बहादुर के साथ किया गया व्यवहार शर्मनाक और अस्वीकार्य है।
हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का सुधार फंड से होगा, इस तरह के व्यवहार से नहीं। उन्होंने CM भगवंत मान को कहा कि वह अपने मंत्री को पूरी मेडिकल बिरादरी से माफी मांगने के लिए कहें।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14