Prabhat Times
जालंधर। (Awareness seminar for school bus drivers on ‘Safe School Vehicle Scheme’ at Innocent Hearts) इनोसेंट हार्टस, नकोदर रोड, लोहारां में ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रेफिक एजुकेशन सैॅल द्वारा स्कूल बस चालकों के लिए सेफ स्कूल वाहन योजना के तहत एक अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया।
इस सेमिनार में ए. एस. आई. शमशेर सिंह तथा हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने सेफ स्कूल वाहन योजना से सबको अवगत करवाया।
शमशेर सिंह ने सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व हेल्परों को शपथ दिलाई कि ये सब ट्रैफिक के नियमों का पालन अपना फर्ज़ समझकर करेंगे।
उन्होंने सबको समझाया कि उनको विद्यार्थियों और अभिभावकों से कैसे व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ड्राइवरों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज नीरज कुमार, सीनियर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज सतीश कुमार भी उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रिंसिपल कुमारी शालू सहगल ने इस मौके पर बताया कि ट्रैफिक पुलिस इस प्रकार के अवेयरनेस सेमिनार लगाकर बहुत अच्छा काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा हमारी प्राथमिकता रहे हैं और इस प्रकार के सेमिनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी
- हिमाचल में बड़ा हादसा: गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत
- न्यायिक कांपलैक्स में विजीलैंस की रेड, रिश्वत लेते ASI अरेस्ट
- लुधियाना के Joint CP नरेन्द्र भार्गव ने किया ऐसा काम कि हर कोई कर रहा है सैल्यूट
- राहत! घट गए LPG Gas Cylinder के दाम
- हेल्थ मिनिस्टर-VC विवाद! IMA ने दी ये चेतावनी
- पंजाब की मान सरकार ने राज्यवासियों को दी ये बड़ी राहत
- Social Media यूजर्स के लिए अलर्ट, भूल कर भी न करें ये काम