Prabhat Times
नई दिल्ली। (atiq ahmad and his ashraf shot dead prayagraj) उत्तर प्रदेश की क्राइम की किताब से खतरनाक और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अतीक अहमद का अध्याय खत्म हो गया। अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ.
पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है.
जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अतीक और अशरफ की हत्या को वहीं अंजाम दिया गया जहां पर कभी इन दोनों माफिया भाइयों का सिक्का चलता था. हांलाकि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अब तक के खबर के मुताबिक आरोपियों के नाम का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस आरोपियों से पूछताछ की कर रही है.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी.
इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है.
इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.
इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दो दिन पहले हुआ था अतीक के बेटे का एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था.
एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी. यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था.
असद पर पांच लाख का इनाम था. Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी.
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई.
जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है.
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- GST नियम में बड़ा बदलाव, इन कारोबारियों पर होगा असर
- भावुक हुए पिता तो Mohinder Bhagat ने BJP नेताओं सिर फोड़ा ठीकरा, बोले- शरारती नेताओं का कल खोलूंगा चिट्ठा
- गर्मी से मिलेगी राहत! पूरे पंजाब में इतने दिन बारिश का अलर्ट
- CBI के निशाने पर Arvind Kejriwal, इस मामले में होगी पूछताछ
- Mohinder Bhagat ‘आप’ में गए तो रोने लगे पूर्व मंत्री Bhagat Chunni Lal, भावुक होकर कही ये बात
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस वर्ग के लिए किया बड़ा ऐलान
- श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 7 की मौत
- Bathinda Military Station Firing Case में हुआ ये बड़ा खुलासा
- जालंधर के इस मशहूर मॉल में चल रहे Spa Center पर Raid
- Orthonova Hospital के Dr Harprit Singh की एक और बड़ी उपलब्धी, जर्मनी के अस्पताल में किए इतने सफल ऑपरेशन