Prabhat Times
जालंधर। जालंधर देहात के फिल्लौर एरिया से है। पता चला है कि कुछ असमाजिक तत्तवों ने लुधियाना में तैनात थानेदार की बेटी के सरेराह कपड़े फाड़ डाले। जब महिला ने भागने की कोशिश की तो उसका पीछा कर उस पर तलवारों व पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जिला लुधियाना में तैनात थानेदार की बेटी ने कहा कि उसकी आठ माह की बेटी है। वह अपने पिता के घर पर रहने आई थी। गत दिनों उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी तो वह अपने रिश्ते में लगते भाई के साथ फिल्लौर में डाक्टर के पास चेकअप करवाने आई।
बीती शाम जब वह स्कूटरी से वापस अपने गांव गन्ना पिंड जा रही थी तो रास्ते में उसे उसी के गांव के रहने वाले गुरप्रीत गोपू व लव ने रोक लिया। इससे पहले कि वह उनसे उसे रोकने का कारण पूछती गुरप्रीत गोपा ने उसके भाई से मारपीट शुरू कर दी। जब वह बीच-बचाव करने आई तो लव ने उसके कपड़े फाड़ डाले।
जब वह और उसका भाई जान बचाने के लिए घर की ओर भागे तो उक्त युवकों ने तेजधार हथियार लेकर उनका पीछा किया और उन पर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इस दौरान रास्ते में खड़ी एक कार का शीशा टूट गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
- 12वीं के Exam करवाने के लिए CBSE ने बनाया ये प्लान!
- जिन्हें नहीं लग रहा कोरोना का टीका, उनके लिए सरकार का बड़ा प्लान
- विदेश में भी धूम मचाएगी जालंधर की छौरी पलक कोहली
- जालंधर के पुजारी गोलीकांड में निकला ‘आतंकी क्नैक्शन’
- CBSE 12वीं परीक्षा! परीक्षा पैटर्न में होगा बड़ा बदलाव, इस दिन होगा डेट का ऐलान
- कत्ल की रात! ऐसा क्या हुआ कि Olympion सुशील बन गया कातिल
- Delhi में फिर Lockdown एक्सटेंड, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
- DGP के इस आदेश से पंजाब पुलिस में हड़कंप, होगी ‘चहेते’ SHO’s की छुट्टी!
- आपकी गाड़ी का बढ़ेगा माइलेज!, सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव