Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal big announcement priests and granthis of delhi) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (30 दिसंबर) को बड़ा ऐलान किया.
उन्होंने दिल्ली के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों और गुरुद्वारे में काम कर रहे ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा की.
केजरीवाल कल से करेंगे रजिस्ट्रेशन शुरू
इस योजना के लिए मंगलवार (31 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि मैं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करुंगा.
इसके बाद हमारे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
दिल्ली के सभी मंदिरों में और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे.
मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें भी अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगी.
बीजेपी नेताओं से की ये अपील
आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की योजना का विरोध न करें. अगर ऐसा किया तो उन्हें बहुत पाप लगेगा.
रोहिंग्याओं के सवाल पर दिया ये जवाब
दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार कर लीजिए.
उनके पास इससे संबंधित पूरा आंकड़ा है. उनके आंकड़ों से पता चल जाएगा कि कहां, किसको और किस तरह बसाया गया?
‘इंसान और भगवान के बीच करते हैं ब्रिज का काम’
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना समाज के उन लोगों के लिए है, जिनकी कभी किसी सरकार या संस्था ने चिंता नहीं की.
उन्होंने कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों के जरिए ये लोग देश की धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करते हैं.
साथ ही आम जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने में अपना योगदान देते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी इंसान और भगवान के बीच ब्रिज का काम करते हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये दिये जाने का ऐलान किया गया.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट