Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal meeting aap mla delhi) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग की.

इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है.

लालच देकर, धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप सब लोग मजबूत रहे और कोई नहीं टूटा.

केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि इनका कोई नहीं टूट रहा है. सुना है कि इंदौर और सूरत वाले चुनाव के पहले ही छोड़कर चले गए.

मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि 21 दिन के लिए मैं बाहर आया हूं और 2 जून को मुझे वापस जाना है. उसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है.

इस देश को भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है. बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमा कर देख लिया है.

आज देश का ये हाल है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को ही देश की कमान संभालना है.

आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी, इसलिए यह आम आदमी पार्टी से इतने डरे हुए हैं.

‘गिरफ्तारी के बाद पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई’

पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के बाद CM केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी के लोग मिलते थे तो यही कहते थे कि ये लोग आपको गिरफ्तार करेंगे, फिर आपकी पार्टी तोड़ देंगे और सरकार गिरा देंगे.

उधर पंजाब में भगवंत मान को अपने साथ कर लेंगे. केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई.

न ये हमारी सरकार गिरा पाए न एमएलए तोड़ पाए. न पंजाब सरकार पर कोई डेंट लगा पाए.

केजरीवाल ने कहा कि इनका पूरा प्लान फेल हो गया. पूरे देश में पॉलिटिकल नैरेटिव इनके खिलाफ चला गया.

इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ हमारे काम की ही चर्चा है. इतनी तेजी से आगे बढ़ोगे तो छोड़ी तो तकलीफ उठानी पड़ेगी.

‘भगवान हमसे कुछ करवाना चाह रहा’

सीएम ने कहा कि परसों जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया, मैं समझता हूं कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.

जो पिछले डेढ़ महीने में घटनाक्रम हुआ है, उससे मुझे यही लग रहा है कि भगवान हमसे कुछ करवाना चाह रहा है, हम तो निमित्त मात्र हैं

विधायकों की मीटिंग में नहीं पहुंचे अमानतुल्ला खान

केजरीवाल की ओर से बुलाई गई इस मीटिंग में AAP विधायक अमानतुल्ला खान नहीं पहुंचे.

नोएडा पुलिस अमानतुल्ला खान और उनके बेटे को तलाश रही है.

अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है.

पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला खान अपने बेटे के साथ अंडरग्राउंड हो गए हैं.

पुलिस की टीम विधायक को नोटिस देने गई थी, लेकिन विधायक अपने घर पर नहीं मिले.

पुलिस का दावा है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. न ही उनका बेटा जांच में मदद कर रहा है.

पुलिस के मुताबिक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है. आज फिर नोएडा पुलिस विधायक के घर नोटिस देने जा सकती है.

————————————————–

अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1