Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal aap manifesto delhi assembly election 2025) दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो में दिल्ली वालों के लिए रोजगार का वादा किया है.

पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाका का वादा किया है.

आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने गलत बिजली बिल माफ करने की भी गारंटी दी है.

अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का वादा किया और कहा कि दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

AAP के मेनिफेस्टो में ये गारंटी

1- रोजगार की गारंटी

2- महिला सम्मान योजना- हर महिला के खाते में 2100 रुपये दिए जाएंगे

3- संजीवनी योजना- 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज

4- पानी के गलत बिल माफ़ किए जाएंगे

5- 24 घंटे पानी की सप्लाई

6- यूरोप जैसी सड़कें

7- यमुना नदी का जल साफ करेंगे

8- डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना

9- छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री, दिल्ली मेट्रो में किराये में छूट

10- पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये मासिक

11- किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी

12- सीवर ठीक करने का काम

13- राशन कार्ड

14- ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ ही जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा

15- RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड

2020 के तीन वादे पूरे नहीं कर पाए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए यह भी कहा कि हम 2020 में किए तीन वादे पूरे नहीं कर पाए.

हमने कहा था कि 24 घंटे पीने के साफ पानी का इंतजाम करेंगे, यमुना साफ करेंगे और दिल्ली की सड़कों को यूरोप के स्तर का बनाएंगे.

उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि फरवरी 2020 में सरकार बनी और मार्च में करोना आ गया.

ढाई साल कोरोना चला और इसके बाद इन्होंने (केंद्र सरकार ने) हमारे साथ फर्जी जेल-जेल-जेल का खेल खेला.

केजरीवाल ने कहा कि कभी सत्येंद्र जैन जेल में तो कभी मनीष सिसोदिया और कभी संजय सिंह.

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी टीम बिखर गई लेकिन अब हम सारे जेल से बाहर आ गए हैं.

ये तीनों चीजें हर दिल्ली वाले का भी सपना हैं और मेरा भी. अगले पांच साल में हम यह तीनों काम करेंगे.

केजरीवाल ने दावा किया कि इसके लिए हमारे पास पूरा प्लान और पैसा है.

उन्होंने सीवर ओवरफ्लो को राजनीतिक साजिश बताते हुए दावा किया कि ऐसा इसलिए किया गया जिससे जनता को तकलीफ हो और लोग केजरीवाल से नाराज हो जाएं.

कई जगह सीवर में सीमेंट के कट्टे डाल दिए गए, बोल्डर डाल दिए गए.

सीवर 15 दिन के भीतर ठीक करने के साथ ही पुरानी लाइनें डेढ़ के भीतर चेंज कर दिया जाएगा.

जारी रहेंगी पिछली छह रेवड़ियां

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली चुनाव में सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल ने 15 गारंटियों की लिस्ट जारी करने के साथ ही यह ऐलान भी किया कि पिछली छह रेवड़ियां भी जारी रहेंगी.

उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी और मुफ्त शिक्षा जारी रहेगी.

बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी.

अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा और वहां सबके लिए मुफ्त इलाज जारी रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं और प्रवक्ताओं ने पिछले कुछ दिनों में समय-समय पर अपने बयानों से ये साफ कर दिया है कि उनकी सरकार आई तो ये सब योजनाएं बंद कर दी जाएंगी.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1