Prabhat Times
नई दिल्ली। (arvind kejriwal says aap will announce cm candidate next week) ओपिनियन पोल्स में पंजाब की सत्ता हासिल करती दिख रही आम आदमी पार्टी ने अब नया दांव चलने का फैसला लिया है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगले सप्ताह आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान करेगी। यदि ऐसा होता है तो विधानसभा चुनाव में उसे बड़ी बढ़त मिलेगी और उसके पास सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने का मौका होगा। भले ही कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की लीडरशिप में लड़ रही है, लेकिन अब तक वह यह ऐलान करने से बची है कि इलेक्शन के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ऐसे में सीएम फेस घोषित करके आम आदमी पार्टी के पास बढ़त हासिल करने का मौका होगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में कहा, ‘मैं पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो फिर कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। इसके अलावा बेअदबी के सभी मामलों में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। पीएम समेत सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। हम अगले सप्ताह राज्य में अपने सीएम फेस का ऐलान करेंगे।’ हालांकि अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि राज्य में किसे सीएम फेस बनाने की तैयारी है। लेकिन आप सूत्रों के मुताबिक इस रेस में भगवंत मान का नाम सबसे आगे चल रहा है।
बता दें कि सीएम कैंडिडेट घोषित करने को लेकर कांग्रेस में विवाद की स्थिति है। एक तरफ हाईकमान ने सीएम कैंडिडेट न घोषित करने का फैसला लिया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू खुद इस फैसले पर सवाल उठा सकते हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बिना दूल्हे के कैसी बारात। यही नहीं कल तो उससे भी आगे बढ़ते हुए सिद्धू ने कहा कि सीएम का फैसला हाईकमान नहीं बल्कि जनता करेगी। सिद्धू ने कहा कि राज्य में विधायकों का चुनाव भी जनता को ही करना है और वही सीएम भी चुनेगी। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी का सीएम फेस घोषित होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर जा सकती है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- कैप्टन के करीबी पूर्व MLA, शिअद के पूर्व पार्षद समेत इन बड़े नेताओं ने थामा ‘कमल’
- Makar Sankranti पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे या नहीं? प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला
- कोरोना से हाहाकार! दिल्ली में और सख्ती, बार, रेस्तरां सब बंद
- बड़ा हादसा: बर्फ पर फिसलने के बाद खाई में गिरी जीप, गर्भवती महिला समेत पांच की मौत
- कैप्टन की Punjab Lok Congress को मिला ये चुनाव चिन्ह, ट्वीट कर कही ये बात
- Bollywood के इस अभिनेता की बहिन ने थामा Congress का ‘हाथ’
- आप ने जारी की 8वीं सूचि, जालंधर सैंट्रल से ये नेता होंगे आप के उम्मीदवार
- Good News! इस काम में जालंधर पंजाब में नंबर वन
- जालंधर में Covid Restrictions की अफवाहों पर DC सख्त