Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal accused of attack black flags shown to his car 7 stones thrown) आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है.
उनकी कार पर हमला हुआ है. केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए.
शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता परवेश वर्मा के कथित गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया.
उनकी कार पर पत्थर फेंके गए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल पर यह हमला उस समय किया गया जब वो नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
दावा किया जा रहा है कि गुंडों से लोकल लोगों की भी झड़प हुई. स्थानी लोगों ने बीच बचाव किया और कथित गुंडों को भगाया भी.
आम आदमी पार्टी ने कथित हमले का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है.
पार्टी ने कहा है कि बीजेपी हार की डर से बौखलाई हुई है. बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर यह हमला करवाया है.
पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया।
उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की है ताकि वो चुनाव प्रचार न कर सकें.
पार्टी ने कहा कि इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है. दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट