Prabhat Times
श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले के राजियासर थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारतीय सेना (Indian Army) की एक जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद जिप्सी पलट गई और उसमें आग लग गई. इससे जिप्सी में सवार सेना के तीन जवानों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, हादसा सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 RD के पास बुधवार आधी रात करीब ढाई-तीन बजे के हुआ. यहां सेना की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. पलटने के बाद जिप्सी में भीषण आग लग गई.
हादसे में जिप्सी में सवार सेना के 3 जवानों मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है.
सेना के ये जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के बताए जा रहे हैं. ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 जवान जिंदा जल चुके थे.
ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच गंभीर घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया.
उनके साथ ही 3 मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जिप्सी में सवार तीन जवान घायल होकर बेहोश हो गये थे.
वे जिप्सी में ही फंस गए थे. इससे वे उसमें जिंदा जल गये. मृतकों में एक सेना का सुबेदार बताया जा रहा है. वहीं अन्य दो सेना के जवान हैं.
ये भी पढ़ें
- Drug Racket में इस जिला के पूर्व DIG समेत 5 अधिकारियों पर पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन
- Covishield के साइड इफेक्ट को लेकर सरकार का बड़ा ब्यान
- रातों-रात चमकी पंजाब में इस महिला की किस्मत, 100 रूपए में निकला ये बड़ा ईनाम
- जालंधर में कोरोना का प्रकोप, 11 मरे, फिर बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- कोरोना का प्रकोप, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह, पंजाब के पड़ौसी राज्य में सार्वजनिक होली मनाने पर पाबंदी
- कोेरोना का बढ़ता प्रकोप, देश के 18 राज्यों में मिले डबल म्यूटेंट वैरिएंट के सबूत
- पंजाब में 2 IPS सहित 10 पुलिस अधिकारी ट्रांसफर
- Bollywood के इस सुपर स्टार को हुआ कोरोना
- ये कैसे आदेश! 2021 में पंजाब के छात्रों को पढ़ाई जाएंगी 2006 के पैटर्न की किताबें!
- पंजाब सरकार के निशाने पर Private School, दिए ये सख्त आदेश
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने PM मोदी से की ये अपील