Prabhat Times
नई दिल्ली। (Apple iphone 13 May not Come With 256 GB Storage Variant) ऐपल इसी महीने अपने नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 13 सीरीज से पर्दा उठा सकती है। ऐपल आईफोन 13 के बारे में पिछले कुछ महीनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब एक बार फिर नई लीक में आईफोन 13 (iPhone 13) प्रो सीरीज के बारे में पता चला है और खुलासा हुआ है कि ऐपल आईफोन 13 (iPhone 13) सीरीज के प्रो वेरियंट्स को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि ऐपल शायद मिड-स्टोरेज वेरियंट को इसलिए लॉन्च नहीं कर रही है ताकि यूजर्स अतिरिक्त पैसे देकर हाई-ऐंड वर्जन खरीदें। इससे पहले भी ऐपल ने 16 जीबी स्टोरेज बेस वेरियंट को बंद कर सीधे 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध कराया था। कंपनी ने 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट नहीं लॉन्च किया था। इसी तरह आईफोन 7 (iphone) को 32 जीबी बेस स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया और कंपनी ने 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट लॉन्च ना करके सीधे 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट लॉन्च किया।
बता दें कि ऐपल हर साल आने वाले मॉडल्स के साथ ऐसा करती आई है। अब ऐपल आने वाले आईफोन 13 (iPhone 13) प्रो को 128 जीबी बेस वेरियंट के साथ लॉन्च करेगी और इसके बाद ग्राहकों को सीधे 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। यानी 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी नहीं लाएगी। ऐसा करने पर वो ग्राहक जिनके लिए 256 जीबी स्टोरेज पर्याप्त रहती है वे ऐपल आईफोन के 512 जीबी हाई-ऐंड वेरियंट को ही खरीदेंगे।
इसके साथ ही खबरें हैं कि ऐपल अपकमिंग प्रो मॉडल्स को 1 टीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। आईफोन 13 (iPhone 13) मिनी और आईफोन 13 को 64 जीबी बेस स्टोरेज, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। वहीं नॉन-प्रो वेरियंट में 4 जीबी और प्रो वेरियंट्स में 6 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब के इस जिला में पुलिस-किसानों का टकराव, 5 पुलिसवाले घायल
- कोरोना को लेकर पंजाब में अभी जारी रहेंगी ये पाबंदीया
- बिग बॉस विनर रहे Siddharth Shukla का निधन
- Taliban की क्रूरता, युवक को Helicopter से लटकाकर उड़ाया, देखें Video
- बड़ी खबर! जालंधर का युवक 100 CR की हैरोईन सहित कपूरथला में गिरफ्तार
- जालंधर के इस ईलाके में पुलिस की रेड, ‘प्रधान’ करवा रहा था गंदा धंधा!
- FB पर लाइव होकर जहर निगलने वाले धर्मपाल बख्शी की मृत्यु
- बड़ी सफलता! पकड़े गए Amritsar में दहशत फैलाने वाले लुटेरे
- 1 सितंबर से बदल जाएगा ये सब, पढ़ें क्या होगा असर
- टेक्सपेयर्स को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने किया ये ऐलान
- Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये कार Safety Test में फेल