Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (apex trade fair republic day jalandhar) अपैक्स ट्रेड फेयर द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एग्ज़ीबिशन का आज उद्घाटन हो गया।

एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन पीटीयू के वाइस चांसलर डाक्टर सुशील मित्तल व रजिस्ट्रार डाक्टर एस. के. मिश्रा ने किया।

इस मौके पर अपैक्स ट्रेड फेयर के नमीश अरोड़ा व अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

एग्ज़ीबिशन का उदघाटन करने के बाद डाक्टर सुशील मित्तल ने नमीश अरोड़ा को बधाई दी। डाक्टर मित्तल ने कहा कि आज लोगों के पास कम समय है।

डाक्टर मित्तल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से शहरवासियों का लाभ मिलता है।

एक ही छत के नीचे घरेलू व कमर्शियल उपभोग के लिए उत्पाद देखने और खरीदने का अवसर मिलता है।

डाक्टर मित्तल ने शहरवासियों के लिए शापिंग के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए नमीश अरोड़ा सराहना की।

नमीश अरोड़ा ने एग्ज़ीबिशन में आने के लिए वाइस चांसलर डाक्टर सुशील मित्तल व रजिस्ट्रार डाक्टर एस. के. मिश्रा का धन्यवाद किया।

नमीश अरोड़ा ने बताया कि आज शुरू हुई एग्जीबिशन 27 जनवरी तक चलेगी।

नमीश अरोड़ा ने बताया कि चार दिवसीय प्रदर्शनी में प्रतिष्ठित कंपनीयों द्वारा कस्टमर्ज़ के लिए खरीदारी के लिए रेटों में विशेष छूट दी जा रही है।

एग्जीबिशन में एजीआई इनफ्रा, पीटीयू, मैक्समो समेत आयुद्ध वेदा, बॉन, पितांबरी, राज, ओरिका, कैरियोस, डीआरएस फर्नीचर, यूसीमॉस, सहदेव ट्रेवल, एनआईआईबी, प्राईम इलैक्ट्रानिक्स, अमलोक, सीटीटी, इत्यादि ब्रांड अपने उत्पाद डिस्पले किए गए हैं।

नमीश अरोड़ा ने बताया कि कस्टमर्ज़ के लिए एग्ज़ीबिश में विशेष आकर्षण रखे गए हैं।

एग्ज़ीबिशन में फूड, म्यूज़िक के साथ साथ किडज़ कार्निवल विशेष आकर्षण रहेगा।

ग्राहकों के लिए लक्की ड्रा निकाले जाएंगे। नमीश ने बताया कि एग्ज़ीबिशन में फ्री टैटू, गेमिंग ज़ोन, 360 डिग्री सैल्फी का विशेष आकर्षण रहेगा।

नमीश अरोड़ा ने शहरवासियों से अपील की है कि एग्ज़ीबिशन में आकर फायदा उठाएं।

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1