लंबित मामलों को जल्द हल करवाना होगी प्राथमिकता : अनिल बोपाराए

Prabhat Times

नवांशहर। (Anil Boparai assumes charge as new District Attorney Prosecution SBS Nagar)  पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह नगर में तैनात किए गए नवनियुक्त जिला अटार्नी (प्रोसिक्यूशन) अनिल बोपाराय ने आज चार्ज संभाल लिया।

डीए अनिल बोपाराए का स्वागत स्टाफ द्वारा गुलदस्ते भेंट कर किया गया। पदौन्नति के पश्चात पहली पोस्टिंग पर ज्वाइन करते ही डी.ए. अनिल बोपाराए ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यही होगी की लंबित मामलों जल्द से जल्द हल हों और ताकि न्याय प्रक्रिया में तेजी आए।

अनिल बोपाराए ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अदालत के कानून के माध्यम से कड़ी सजा की मांग की जाएगी ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

बता दें कि अनिल बोपाराय 2006 में सहायक जिला अटॉर्नी (एडीए) के रूप में विभाग में ज्वाइन हुए थे और 2016 में डिप्टी डीए के रूप में पदोन्नत हुए थे, बाद में उन्होंने डिप्टी के रूप में डीए (कानूनी/प्रशासन) कपूरथला में सेवाएं दी। बीते समय में हुई पदौन्नतियों में उन्हें डीए पदौन्नत किया गया। 

अनिल बोपाराय ने कहा कि लंबित मामलों में की सुनवाई को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ताकि अदालतों के समक्ष मामलों को निर्धारित अवधि में परिपक्व किया जा सके।

एक सवाल के जवाब में अनिल बोपाराय ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया मे तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी। अनिल बोपाराय ने कहा कि आम जनता कानूनी प्रक्रिया या सलाह के लिए दफ्तर में मिल सकते हैं।

ज्वाइनिंग के समय एडीए, डिप्टी डी.ए. व प्रोसिक्यूशन विभाग के कर्मचारियों द्वारा न्यायलय परिसर में डीए अनिल बोपाराय का गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। 

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1