




Prabhat Times
क्लब सदस्यों का सवाल – फंडज़ नहीं तो डिवेल्पमेंट क्यों, और अगर फंडज़ हैं तो चार्जेज़ क्यों?
Jalandhar जालंधर। (Anger among gymkhana club members) ‘नो लॉस, नो प्रॉफिट’ पर सदस्यों को सुविधाएं देने के लिए मशहूर जिमखाना क्लब जालंधर के सदस्यों पर अचानक आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
क्लब सदस्यों पर डिवेल्पमेंट चार्जेज़ समेत स्पोर्टस, जिम, मसाज, कार्ड रूम इत्यादि सभी तरह की एक्टिविटी के मंथली चार्जेज़ में आशातीत वृद्धि का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
रातों रात एकाएक मंहगाई नाम की डायन के साये में घिरे क्लब सदस्यों में खासा रोष पाया जा रहा है।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक सदस्यों के अकाउंट में बढ़ाए गए चार्जेज़ डैबिट नहीं हुए है, लेकिन इससे पहले ही क्लब सदस्यों द्वारा खासकर स्पोर्टस एक्टिविटी की सुविधाएं लेने से बॉयकाट किया जा रहा है।
सदस्यों का कहना है कि नो प्रॉफिट, नो लॉस पर चलने वाला क्लब अब सिर्फ प्रॉफिट ही प्रॉफिट देख रहा है, वो भी सदस्यों पर आर्थिक बोझ डाल कर।
बता दें कि क्लब एग्ज़ीक्यूटिव मीटिंग सदस्यों की मीटिंग में एकाएक डिवेल्पमेंट चार्जेज़ के नाम पर हर सदस्यों पर 2950 रूपए तथा हर तरह की एक्टिविटी के मंथली चार्जेज़ लगभग डबल कर दिए।
सुबह क्लब पहुंचे सदस्यो को जब एग्ज़ीक्यूटिव में पास हुए इन प्रस्तावों का पता चला तो सभी में खासा रोष पाया गया।
क्लब में हेल्थ क्लब की मंथली फीस 472 से बढ़कर 1180 (विद टेक्स), सोना स्टीम की 590 से बढ़ाकर 1180 (विद टेक्स), स्वीमिंगपूल 590 से बढ़ाकर 1062 (विद टेक्स) किए गए हैं।
और तो और अब से पहले भांगड़ा, जूंबा क्लासेस के लिए कोई चार्जेज नहीं थे, लेकिन इस प्रस्ताव में भांगड़ा और जूंबा क्लासेस की फीस 690 (विद टेक्स) रूपए की गई है। इसी बीच पता चला है कि वॉलीवाल गेम पर कोई फीस नहीं लगाई गई है।
क्लब प्रॉफिट में, फिर सदस्यों पर आर्थिक बोझ क्यों?
डिवेल्पमेंट चार्जेज बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तो पारित हो चुका है, लेकिन देर शाम तक एकाउंट में ये अमाउंट डेबिट न होने के कारण अभी भी सदस्यों को कहीं न कहीं उम्मीद है कि शायद मैनेजमेंट ये फैसला वापस लेगी।
मैनेजमेंट के इस फैसले के बारे में फिलहाल ओपन बोलने को कोई तैयार नहीं है, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि क्लब प्रॉफेट में है।
ये वे नहीं कहते बल्कि क्लब की बेलेंस शीट बोलती हैं। इसके बावजूद क्लब सदस्यों पर आर्थिक बोझ डालना समझ से परे है।
एक तो डिवेल्पमेंट चार्जेज के नाम पर लगभग 2950 रूपए हर मैंबर पर अतिरिक्त बोझ डालने का प्रस्ताव दिया है, और इसके साथ साथ जिम, स्वीमिंग पूल, बिलियडस, लॉन टैनिस, टेबल टैनिस, कार्ड रूम, सोना स्टीम, मसाज पार्लर, भांगड़ा, स्कवैश इत्यादि के मंथली चार्जेज भी लगभग डबल कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि क्लब का मोटो ‘नो लॉस, नो प्रॉफेट’ पर सदस्यों को वाजिब रेटों पर सुविधाएं प्रदान करना है। लेकिन मैनेजमेंट के मंथली चार्जेज बढ़ाए जाने से स्पष्ट है कि क्लब इस उद्देश्य से भटक रहा है।
सदस्य ने कहा कि जिम, स्वीमिंगपूर, बिलियडस, मसाज पार्लर, सोना स्टीम इत्यादि सुविधाएँ क्लब से बाहर कई बड़े जिम या पार्लर में क्लब से कम रेटों पर मिल जाती है।
अगर सदस्य को यह सब सुविधाएं मंहगी ही मिलनी है तो वे क्लब का सदस्य बनने के लिए लाखों रूपए खर्च क्यों करेगा?
सोलर सिस्टम लगने से भी क्लब के लाखों बचे
क्लब सदस्य ने कहा कि क्लब प्रॉफेट में ही चल रही है। अब तो क्लब में सोलर सिस्टम शुरू होने के बाद से बिजली के बिल का ही 4 से 5 लाख रूपए महीना बचना शुरू हो रहा है। ये भी क्लब का प्रॉफेट ही है।
क्लब सदस्यों ने सवाल किया कि डिवेल्पमेंट चार्जेज़ बढ़ाना तो बिल्कुल गल्त है। सवाल ये है कि अगर क्लब प्रॉफेट में है तो डिवेल्पमेंट चार्जेज क्यों, और अगर प्रॉफिट में नहीं है तो डिवेल्पमेंट क्यों?
क्लब सदस्यों पर आर्थिक बोझ डाल कर डिवेल्पमेंट प्रोजेक्ट पर विचार करना भी समझ से परे ही है।
बैंको में हैं क्लब की करोड़ों की एफडीआर
सदस्यों का कहना है कि वैसे भी प्रॉफिट में चल रहे क्लब के पास करोड़ों की एफडीआर बैंको में पड़ी हैं।
इसके बावजूद क्लब सदस्यों पर बोझ डाला जा रहा है। एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर मैनेजमेंट डिवेल्पमेंट करना चाहती है तो बैंको में पढ़े सदस्यों के करोड़ों रूपए में से खर्च किया जा सकता है।
सदस्यों में खासा रोष
मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर सदस्यों में खासा रोष है। चर्चा है कि इस फैसले को लेकर सदस्य जल्द ही मैनेजमेंट से मिलेंगे और अपने एतराज जताएंगे।
———————————————————-
चलते शो में अनिरूद्ध कौशल से भिड़ गए ‘जॉनी और जोजो’- खूब हुई ‘तल्खी’, देखें वीडियो
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा
- LPG Cylinder हुआ सस्ता… 1 अप्रैल से हुए ये बड़े बदलाव
- होशियारपुर के थाना बुल्लोवाल के SHO, ASI इस मामले में अरेस्ट
- जालंधर में प्रशासन सख्त! इन इमीग्रेशन एजेंट और IELTS सेंटर के लाइसेंस कैंसिल, पढ़ें
- पंजाब में इन जिलों के DC ट्रांसफर, पढ़ें
- अमृतसर में मंदिर में धमाका, बाइक पर आए दो लोगों ने किया ब्लास्ट
- बदलेंगें 100 और 200 रुपये के नोट, RBI ने कही ये बात
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में उद्योगपति के घर बड़ी वारदात
- अब मंहगा पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करना! सरकार ने बनाया ये प्लान
- तनिष्क के शोरूम में दिन दिहाड़े डकैती, 25 CR के गहने लूटे
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल