Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (amul reduced milk price across india) आम पब्लिक के लिए राहत भरी खबर है। काफी समय से दूध की कीमत (Amul Milk Price Reduce) में इजाफा हो रहा था, लेकिन अब दूध के दाम में कटौती की गई है.

अमूल ने देशभर में दूध के दाम घटा दिया है. यह आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है.

अमूल ने अमूल गोल्ड (Amul Gold Price), अमूल ताजा (Amul Taza) और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है.

अमूल ने देश भर में एक लीटर दूध की कीमत में कटौती की है. हर लीटर पर 1 रुपये दूध की कीमत कम की गई है.

गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था.

अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्‍य कंपनियों पर भी मिल्‍क रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा. 

अब कितना हुआ नया रेट 

नए बदलाव के बाद अब अमूल गोल्‍ड का एक लीटर के पाउच की कीमत (Amul Gold 1 Liter Price) 66 रुपये से 65 रुपये हो जाएगी.

अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये से कम होकर 61 रुपये हो जाएगी.

इस तरह, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी.

क्‍यों घटे दूध के दाम? 

इस पहली बार किसी मिल्‍क कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है.

कंपनी ने दाम को घटाने के पीछे की वजहों की ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है,

लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कदम के तौर पर देख रहे हैं.

मिल्‍क के दाम कम होने से आम लोगों के बढ़े हुए किचन बजट से थोड़ी राहत मिलेगी.

जून में अमूल ने बढ़ाए थे दाम 

पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी ने जून में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था.

इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्‍ड से लेकर अमूल ताजा और अन्‍य अमूल दूध के पैक की कीमत बढ़ गई थी. तीन जून को नई दरें देशभर में प्रभावी हुईं थी.

  • अमूल गोल्ड की 500ml की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी.

  • अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

  • अमूल ताजा 500ml की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई थी.

  • इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1