Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (amritsar hdfc bank 25 lakhs robbery) अमृतसर में बुधवार को एक निजी बैंक में कर्मियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूट लिए गए।

पांच लुटेरे हथियारों के बल पर अंदर घुसे और स्ट्रांग रुम से रुपए निकालकर ले गए।

सिर्फ 3 मिनट में बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया।

आरोपी जाते-जाते बैंक कर्मियों के लैपटाप और डीवीआर भी ले गए।

पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

अमृतसर के गांव कत्थूनंगल के नजदीक स्थित एचडीएफसी बैंक में दिन दिहाड़े फिल्मी स्टाइल में कुछ लुटेरे बैंक के अंदर घुसे।

उस समय वर्किंग समय था तो बैंक के अंदर कुछ लोग पैसे जमा करवाने आए थे।

लुटेरे बैंक के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारी और गार्ड को अंदर साथ ले गए।

उसके बाद उन्होंने शटर बंद कर दिया और वहां मौजूद सभी लोगों के फोन छीन लिए।

रुपए जमा कराने आए ग्राहकों के भी पैसे छीने

फिर एक बदमाश ने बैंक कैशियर महिला के सिर पर बंदूक तान दी और उससे सारा कैश ले लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां कैश जमा करवाने आए लोगों के भी रूपए छीन लिए और कुछ ही मिनटों में फरार हो गए।

बैंक में पांच बदमाश घुसे थे जिसमें से तीन के पास राइफलें थीं।

बाहर आने के बाद आरोपी सभी लोगों के फोन वहीं फेंक गए जिससे कई लोगों के फोन डैमेज हो गए।

उसके बाद बैंक कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चोर बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए।

फिलहाल आसपास के कैमरों की तलाशी ली जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

पुलिस के मुताबिक बैंक में तकरीनब 25 लाख रुपए लूटे गए हैं।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1