अमृतसर (ब्यूरो): ऑपरेशन ब्लू स्टार को आज 36 साल पूरेे हो गए हैं। वर्ष 1984 में भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर के अंदर ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया था। बरसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

वहीं, अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ता जोड़ा घर के पास पहुंच गए और श्री हरमंदिर साहिब के अंदर जबरन प्रवेश करने लगे। इसके बाद अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कर्मचारियों की हाथापाई हुुुुई। चर्चा है कि इस दौरान तलवारें भी लहराई।

अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान के नारे भी लगाए। उपद्रवियों को रोकने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस कर्मचारियों के साथ अपनी टास्क फोर्स के कर्मचारी भी तैनात किए हुए हैंं।

अकाली दल अमृतसर के नेता हरवीर सिंह संधू और जरनैल सिंह शकीरा तथा सिमरनजीत सिंह मान के बेटे को भी पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। उनको रोक लिया गया।

गर्म विचारधारा वाले सिख संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस और एसजीपीसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ भी नारेबाजी करते रहे।