Prabhat Times
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की किरण राव (Kiran Rao) से दूसरी शादी भी टूट चुकी है. शादी के 15 साल बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए हैं. आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर फैंस को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे. दोनों की 20 साल की दोस्ती और 15 साल की शादी के बंधन के टूटने की खबर आने के बाद फैंस हैरान हैं.
अपने जॉइंट स्टेटमेंट आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने कहा, इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.
स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, ‘हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं. अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं.
तलाक के बाद जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर.’
एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी जब वो एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आपको बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब 16 साल तक कायम रहा. साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में रैविन्यू विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 30 नायब तहसीलदार ट्रांसफर
- एक्शन में सुखबीर बादल, इस जिला में हो रही अवैध माईनिंग पर RAID
- जालंधर पहुंचे सुखबीर बादल, कर सकते हैं बड़ा राजनीतिक धमाका!
- खुद घिरे नवजोत सिद्धू, कई माह से नहीं भरा बिजली का बिल
- शिअद की तरह अपनी ही सरकार के CM पर बरसे नवजोत सिद्धू
- जालंधर में धरने ही धरने, शहर से लेकर हाईवे तक जाम
- अभी और तपाएगी गर्मी, इस दिन तक मिल सकती है थोड़ी राहत
- जालंधर के CAREMAX अस्पताल में मरीज़ की मौत, हंगामा
- पंजाब में गहराया बिजली संकट, पॉवरकॉम ने राज्यवासियों से की ये अपील
- T-Series के गुलशन कुमार हत्याकांड में HC ने की ये सख्त टिप्पणी
- आम आदमी को बड़ा झटका! इतने रूपए मंहगा हुआ LPG सिलेंडर
- Alert! 1 जुलाई से बदल रहा है ये सब, सब पर होगा असर
- गाजीपुर बॉर्डर पर BJP वर्करों-किसानों में हिंसक टकराव, तोड़फोड़
- Alert! सामने आया कोरोना संक्रमण का एक और साइड इफेक्ट