Prabhat Times
जालंधर। (Amidst high alert, a big incident in Jalandhar, broke the glass of the car and blew lakhs) महानगर जालंधर में वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।
दिल्ली और पंजाब सी.एम. जालंधर में होने के कारण किए गए हाई अलर्ट के बीच एक और बड़ी वारदात हुई है।
जालंधर के गाज़ीगुल्ली रोड़ पर स्थित प्रकाश आईसक्रीम के निकट बाईक सवार लुटेरे स्विफ्ट कार (PB 08 ET 5240) का शीशा तोड़ कर 5 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए हैं।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक दाना मंडी में स्थित जालंधर सेल्ज़ कार्पोरेशन कंपनी का कर्मचारी अनमोल 5 लाख रूपए लेकर बैंक जमा करवाने जा रहा था।
रास्ते में वह प्रकाश आईसक्रीम के निकट किसी काम के लिए रूका। वे निकट ही दुकान में गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक जब दुकान के भीतर था तो अचानक एक युवक बाईक और दूसरा पैदल उनकी कार के पास पहुंचे।
पैदल आए युवक ने किसी वस्तु से कार का शीशा तोड़ा और पांच लाख रूपए लूट कर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैदल आए युवक ने कार से बैग उठाया और बाईक पर सवार साथी लुटेरे के साथ बैठ कर वर्कशाप चौक की तरफ फरार हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुई है।
पुलिस जांच कर रही है कि किन लोगों को पता था कि अनमोल रूपए लेकर बैंक जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात ट्रेस कर ली जाएगी। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि वारदात में किसी न किसी परिचित का हाथ है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें