नई दिल्ली (ब्यूरो): भारत के मोबाइल अक्सेसरीज ब्रैंड Ambrane ने नए वायरलेस इयफोन्स BeatsDuo लॉन्च किए हैं। इन ट्रूली वायरलेस इयरफोन्स की खास बात है कि ये Siri/Google जैसे वॉइस असिस्टेंट पर काम करते हैं।यानी ये आप बोलकर इन्हें कंट्रोल कर सकते हो। इनकी कीमत 3,299 रुपये रखी गई है। कंपनी दावा करती है कि हाई बैस HD साउंड के साथ आने वाले इन इयरफोन्स से आप 29 घंटों तक म्यूजिक सुन सकते हो।
ऐसा है डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये इयरफोन्स ब्लैक कलर में आते हैं। ये ऐंड्रॉयड और iOS दोनों तरह की डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 टेक्नॉलजी दी गई है, जो इन्हें 10 मीटर की रेंज तक बिना किसी रुकावट के कनेक्ट रहने सुविधा देती है। इसमें 60mAh की बैटरी दी गई है। इयरफोन के साथ आने वाला केस चार्जिंग भी करता है, जिससे इसका बैटरी बैकअप बढ़ जाता है।
इनमें है दो माइक
अम्ब्रेन बीट्सडुओ में डबल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो शोरगुल में भी अल्ट्रा-क्लियर वायरलेस कॉलिंग की सुविधा देते हैं। इसमें मल्टीफंक्शन टच कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपॉर्ट मिलता है। जिसके जरिए आप डिवाइस से दूर होते हुए भी म्यूजिक बजाने और कॉल करने जैसे कई काम कर सकते हैं।ये साइज में कॉम्पैक्ट और लाइटवेट हैं। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी इयरफोन्स के साथ 12 महीने की वारंटी देती है। ऐमजॉन पर SBI कार्ड धारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है।