मुंबई (ब्यूरो): गूगल पे यूजर्स को बहुत जल्द एक तोहफा मिलने वाला है। इस एप्प को रीडिजाइन किया जा रहा है ताकि इसके जरिए यूजर्स शॉपिंग भी कर सकें। गूगल पे एप्प में बहुत से ब्रैंड्स को इंटिग्रेट कर दिया जाएगा जिसके जरिए लोग शानदार प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे।

संभावित है कि इन प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे। Google की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को लेकर एक वन-स्टॉप पोर्टल बना दिया जाएगा जहां से यूजर्स खुद खरीदारी कर पाएंगे। सबसे पहले इस फीचर को अमेरिका में उपलब्ध किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत में गूगल पे एप्प में कई ब्रैंड्स और कंपनियां इंटिग्रेटेड हैं। यहां लोग अभी फिलहाल इस एप्प के जरिए शॉपिंग तो नहीं कर सकते लेकिन उनके बिल, टिकट बुकिंग जैसे जरूरी काम वे इसी एप्प से कर पाते हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार गूगल पे को अन्य पेमेंट एप्स के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल रहा है क्योंकि यह एप्प अन्य एप्स की तुलना में एंड्रॉयड पर ज्यादा दिखाई जाती है।