Prabhat Times
जम्मू। कोरोना वायरस के चलते सरकार ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को रद्द करने के फैसला लिया है। श्रद्धालु 28 जून से ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता है। पिछले साल की तरह छड़ी यात्रा के साथ केवल पारंपरिक पूजन ही होगा। पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण किया जाएगा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा न कराने का फैसला किया है।
हालांकि, सभी पारंपरिक पूजन पहले ही की तरह होंगे। छड़ी निकलेगी और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पूजन भी होगा। इस साल श्राइन बोर्ड ने 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू कराने का फैसला किया था। पहले दिन उप राज्यपाल एवं अन्य लोग बाबा बर्फानी की पूजा अर्चना करेंगे। बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा। बाबा भोले के भक्त देशभर से मां वैष्णो की तरह आरती का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें
- पंजाब आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं बड़ा धमाका
- PSEB 12वीं के एग्ज़ाम को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला
- Unlock हो रहे राज्यों को गृह मंत्रालय ने दिए ये सख्त निर्देश
- ऐसे मिला था मिल्खा सिंह को ‘फ्लाइंग सिख’ का खिताब
- दु:खद! ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन
- जालंधर के इस ईलाके में Approved की आढ़ में कर दी Unapproved कालोनी एक्सटेंड
- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर WHO-AIIMS के सर्वे में बड़ा खुलासा