Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Aman Arora unfurls national flag during Republic Day function at jalandhar) पंजाब के नवीन एंव नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत, प्रशासकीय सुधार, रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण, प्रिंटिंग, स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कैबिनेट मंत्री ने पंजाबियों को ‘रंगला पंजाब’ के सपने को साकार करने के लिए पंजाब को एक प्रगतिशील और अग्रणी राज्य में तबदील करने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की।

इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौजूद थे।

अमन अरोड़ा ने सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के सर्वपक्क्षीय विकास की राज्य सरकार की वचनबद्धता पर ज़ोर दिया।

उन्होंने एस.ए.एस. नगर हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने और शहीद भगत सिंह एंव डा. बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीरें सरकारी दफ़्तरों में लगाने सहित ऐतिहासिक पहलकदमियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मान सरकार, जिसने शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलाँ में शपथ लेने के बाद अपना काम शुरू किया, शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार फ़ौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए दृढ़ संकल्प है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए एक्स- ग्रेशिया राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपए कर दिया है और इसी तरह की वित्तीय सहायता पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को भी दी गई है, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

श्री अरोड़ा ने बेरोजगारी के साथ निपटने के लिए किए जा रहे यत्नों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 50,000 सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गई है और 2.70 लाख से अधिक युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में रोज़गार हासिल करने में मदद की गई है।

कैबिनेट मंत्री ने सेहत संभाल और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाली प्राप्तियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा लोगों को मुफ़्त सेहत सेवाएं प्रदान की जा रही है। जालंधर में चल रहे 66 क्लीनिकों के द्वारा 19 लाख से अधिक मरीजों को मुफ़्त इलाज सूहलतें मुहैया करवाई गई है। इसके इलावा, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए 118 स्कूल आफ एमिनेंस की शुरुआत की है और इसके साथ ही 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त ट्रांसपोर्ट सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

बिजली के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का ज्रिक करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 1080 करोड़ रुपए के साथ प्राईवेट थर्मल प्लांट की खरीद और पछवाड़ा कोयला खाने को फिर चालू करने के बारे में बताया, जिससे 1000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किसानों को मुफ़्त बिजली देने की वचनबद्धता भी दोहराई, जिस पर सालाना 9330 करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे है।

कैबिनेट मंत्री ने सरकार की तरफ से सिंचाई के लिए किए गए प्रयासो, जिसमें जालंधर का 275 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट भी शामिल है और सड़क दुर्घटनाओं दौरान लोगों को समय पर सहायता मुहैया करवाकर कीमती जान बचाने के लिए शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स की भी भरपूर प्रशंसा की।

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफुलित करने के लिए ‘ खेडां वतन पंजाब दीया’ की सफलता का ज़िक्र करते हुए बताया कि इन खेलों में 5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने शमूलियत की। इससे पहले उन्होंने आई.पी.एस. श्रीवैनेला के नेतृत्व वाले शानदार मार्च के पास्ट से सलामी ली। उन्होंने भारत- चीन, भारत पाकिस्तान जंग और जम्मू और कश्मीर में एनकाउंटर दौरान ज़िले के शहीद हुए 10 सैनिकों के परिवारिक सदस्यों को भी सम्मानित किया।

इस मौके दूसरे के इलावा विधायक रमन अरोड़ा, मेयर विनीत धीर, डिविज़नल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, डी.आई.जी.नवीन सिंगला, ज़िला और सैशनज़ जज निरभउ सिंह गिल, ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर सुनील फोगट, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह, ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह, सीनियर आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, पवन कुमार टीनू, सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1