Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (all toll plazas of punjab will be closed from november 15) किसानों ने एक बार फिर संघर्ष का ऐलान कर दिया है। किसान संगठनों ने एक बार फिर पंजाब के सभी टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान किया है।

15 नवंबर के बाद प्रदेश के सभी टोल प्लाजा बंद रहेंगे। बैठक के दौरान उत्तर भारत के 20 किसान संगठनों के नेताओं ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए फिर से संघर्ष शुरू करने का फैसला किया है।

सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, जरनैल सिंह कालेके और अमरजीत सिंह मोहरी ने कहा कि 23 और 24 अक्टूबर को राज्य भर में कॉर्पोरेट घरानों और मोदी सरकार के पुतले जलाकर दशहरा मनाया जाएगा।

किसान नेताओं की मांग है कि सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद और दाम सुनिश्चित करने के लिए गारंटी कानून बनाया जाए। इसका निर्णय स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार होना चाहिए।

नेताओं ने कहा कि किसानों की मांगों को मनवाने के लिए सभी किसान संगठनों में एकता जरूरी है।

इसके लिए बनी चार सदस्यीय कमेटी ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के एसकेएम गैर राजनीतिक मोर्चा और 32 किसान संगठनों के साथ बैठक की है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को 200 दिन का रोजगार दिया जाए, नशे पर रोक लगाई जाए।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मार्च के दौरान दर्ज किए गए पुलिस मुकदमों को रद्द किया जाए और लखीमपुर खीरी हत्याकांड में न्याय दिया जाए।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1