Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (akali dal ex councillor son kidnapped ransom demanded) पंजाब के जालंधर में नकोदर से अकादी दल के पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण कर उसके फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।

केस में पुलिस ने नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होम गार्ड के जवान सहित तीन लोगों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है।

आरोपी पाए गए जालंधर के रहने वाले रोहित गिल (होमगार्ड), साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जैकब्स के खिलाफ 386, 342, 506, 511 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

नकोदर के श्री गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले अकाली दल के पूर्व पार्षद भगवान सिंह परूथी ने पुलिस को बताया कि वह सिविल अस्पताल नकोदर के सामने खालसा डेयरी नाम से दुकान चलाते हैं।

बीते शनिवार को उनका बेटा नवजोत सिंह परूथी उर्फ ​​मनी सुबह करीब 10:30 बजे बाबा मुरादशाह रोड पर किसी काम से जाने का बोलकर निकला था

सुबह करीब 11:10 बजे नवजोत उर्फ ​​मणि के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर कोई अनजान व्यक्ति बोल रहा था।

आरोपी ने परूथी से कहा- हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है, आप आएं और हमसे मिलें।

आरोपी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। आरोपी ने मिलने के लिए नकोदर की तान सिटी-2 कॉलोनी में बुलाया था।

पीड़ित डर गया था, इसलिए वह अपने बड़े बेटे जसप्रीत सिंह के साथ पैसे लेकर निकलने लगा था, इतने में आरोपियों का दोबारा कॉल आ गया।

आरोपी ने दोबारा कहा कि आप वहीं रुकिए, मैं अपने दोस्तों को पैसे लेने के लिए भेजता हूं।

कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए

दोनो युवक हमारी गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुका, तभी उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया।

जिसमें उसने कहा- मेरे दोस्त तुम्हारे पास पहुंच गये हैं।

पीड़ित ने कहा- उक्त युवक पैसे गाड़ी में आकर ले जाए, मगर नहीं आए और जालंधर रोड की ओर फरार हो गए।

जिसके बाद परूथी ने अपने बेटे नवजोत सिंह की तलाश शुरू की।

शाम करीब 7 बजे वे मेरे लड़के को गांव आलोवाल के गेट पर छोड़ गए।

मेरे लड़के ने घबराकर मुझे फोन करके सारी बात बताई।

जिसके पास मैं गया और उसे घर ले आया

उसने मुझे बताया कि मुझे बाबा मुरादशाह रोड साउथ अड्डा नकोदर से तीन नजवान स्विफ्ट गाड़ी में गांव मुढ़ में स्थित पेट्रोल पंप पर ले गए थे।

परूथी ने बताया कि पार्षद होने के नाते उनकी नकोदर में अच्छी पकड़ है।

परूथी के बेटे ने बताया कि उसे रोहित गिल ने अपने साथियों के साथ पकड़ा था।

रोहित गिल पंजाब होम गार्ड का जवान है और कचहरी नकोदर में ड्यूटी करता था।

रोहित के साथ उसका साथी गुरप्रीत गोपी और जैकब शामिल था।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया था।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1