Prabhat Times
नई दिल्ली। ब्रिटेन (UK) की तरफ से लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के बाद एयर इंडिया (Air India) ने अपनी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 24 से 30 अप्रैल के बीच उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
कंपनी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. हालांकि, कंपनी का कहना है कि वे इस दौरान हफ्ते में एक बार फ्लाइट संचालित करने की प्रक्रिया में हैं. कंपनी ने आगे की जानकारी के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर अपडेट्स रहने के लिए कहा है.
एयर इंडिया ने ब्रिटेन और भारत के बीच 24-30 अप्रैल के बीच सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. कंपनी ने कहा है कि नए समय और रिफंड को लेकर आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.
समाचार एजेंसी के अनुसार, एयर इंडिया ने कहा है कि वे 24 से 30 अप्रैल 2021 के बीच दिल्ली और मुंबई से ब्रिटेन के लिए सप्ताह में एक बार उड़ान भरने की तैयारी में हैं.
एजेंसी की तरफ से मिले अपडेट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि इसके बारे में आगे की जानकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हो जाएगी. खास बात है कि ब्रिटेन ने हवाई यात्रा को लेकर पाबंदियों का ऐलान किया था.
कंपनी ने कहा था कि जो यात्री भारत और यूके के बीच यात्रा करने वाले थे, वे ध्यान दें कि यूके की तरफ से घोषित हालिया प्रतिबंधों के चलते, 24 से 30 अप्रैल तक ब्रिटेन के लिए और वहां से आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. रिफंड और नए समय को लेकर जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और यूके में पाए गए कोविड-19 के भारतीय वेरिएंट को देखते हुए सोमवार को ब्रिटेन ने भारत को ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया था.
ये भी पढ़ें
- कोरोना के आगे सब बेबस, नहीं देखा ऐसा खौफनाक मंजर, रोते-रोते क्या कह रही है डॉक्टर, देखें Video
- 24 घण्टे में इतने लाख नए केस, धोनी के माता-पिता भी पॉज़िटिव
- बड़ी खबर! जालंधर का मशहूर आढ़ती Drug Smuggling में काबू!
- कर्फ्यु में वारदात! जालंधर में D-Mart के बाहर कपड़ा व्यापारी की बहिन से लाखों की लूट
- लॉकडाउन अंतिम विकल्प, युवा वर्ग मिलकर करे ये काम
- ‘संपूर्ण लॉकडाउन’ की और ये राज्य, कैबिनेट ने की सख्त लॉकडाउन की सिफारिश
- अब इस राज्य में एक सप्ताह का सख्त Lockdown
- बेलगाम कोरोना! Night Curfew के साथ ये राज्य वीकेंड पर रहेगा कम्पलीट लॉक
- RTI में खुलासा! इस वजह से पंजाब समेत इन राज्यों में हुई Corona Vaccine की शार्टेज