Prabhat Times
नई दिल्ली। (AIIMS Alert) देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है. पिछले कई दिनों से रोजाना तीन लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. कोरोना लोगों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिसके चलते पैनिक होकर बड़ी संख्या में लोग सीटी-स्कैन करा रहे हैं.
इस बीच एम्स (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा कि बहुत ज्यादा लोग CT-स्कैन करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोविड के माइल्ड (हल्के) लक्षण हैं, घर पर हैं और सैचुरेशन ठीक है तो सी.टी. स्कैन से फायदा नहीं है. कुछ पैचेज आएंगे. इसका फायदा नहीं नुकसान ज्यादा है.
एम्स निदेशक ने कहा कि एक सीटी स्कैन 300-400 चेस्ट एक्सरे के बराबर है. बार-बार सी.टी. स्कैन करवाने पर कैंसर का रिस्क होता है. अगर सिम्पटम नहीं है. पहले चेस्ट एक्सरे कराने के बाद अगर जरूरत हो और अगर हॉस्पिटल में हों तो सी.टी. स्कैन कराएं. बायोमार्कर और सी.टी. स्कैन डॉक्टर की सलाह से ही कराएं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग हर तीन दिन में सीटी स्कैन करा रहे हैं. उन्हें बाद में दिक्कत हो सकती है. माइल्ड में सी.टी. स्कैन और बायो मार्कर न कराएं. बायोमार्कर से ऐसा नहीं कि पता चले की बीमारी बढ़ी हुई है. गुलेरिया ने कहा कि शुरुआती दौर में स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए. मॉडरेट लक्षण में स्टेरॉयड की ज़रूरत होती है. माइल्ड में स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए.
देश में कोरोनावायरस के सोमवार को 3.68 लाख नए मामले दर्ज किए है. पिछले 24 घंटे में 3400 से ज्यादा लोगों की घातक वायरस की वजह से जान गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन राज्यों से कोविड-19 के अधिकांश मामले सामने आ रहे हैं उनमें- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
- हैरोईन सहित जालंधर का इश्तिहारी अपराधी देहात में गिरफ्तार
- पंजाब के सिर्फ इन 5 जिलों में 77 मरीज़ों की मौत
- सख्त पाबंदीयों के बीच DC ने दी इन कारोबारियों को बड़ी राहत
- असमंजस खत्म! पंजाब में फिलहाल Complete Lockdown नहीं
- पंजाब में फिर Covid Guidelines तोड़ फिल्म की शूटिंग, विवादों में ये अभिनेत्री
- दी ऑप्टीशियन एसोसिएशन ऑफ जालंधर ने प्रशासन से की ये मांग
- पंजाब में Full Lockdown को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ब्यान
- बड़े अस्पताल में Oxygen की कमी से 24 मरीज़ों की मौत
- जालंधर में पुलिस की बड़ी रेड, IPL मैचों पर सट्टा लगाते मशहूर बुकी काबू
- पंजाब में बढ़ी सख्ती, 15 मई तक सारी मार्किट बंद, सिर्फ इन्हें रहेगी छूट
- पंजाब के तहसीलदार, नायब-तहसीलदार सोमवार से हड़ताल पर
- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान